खेल

स्टेडियम में दर्शकों को मिल सकती है एंट्री

IOC ने जताई उम्मीद

लुजान/दि.१२ –  कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में इस हफ्ते हुई प्रगति और जापान में खेल आयोजनों से उत्साहित इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल टोक्यो ओलंपिक में इवेंट्स के दौरान दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे. इस साल कोविड-19 महामारी की वजह से स्थगित हुए ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से होंगे.
फाइजर कंपनी ने अपनी वैक्?सीन के शुरुआती ट्रायल में 90त्न असरदार होने का दावा किया है. इसके अलावा जापान ने बीते रविवार को अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक इवेंट का सफल आयोजन किया था. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘इन घटनाओं को देखकर हमें यकीन हो चला है कि ओलंपिक वेन्यू पर अच्छी तादाद में दर्शक आ सकेंगेÓ
यह पूछने पर कि क्या आईओसी ओलंपिक प्रतिभागियों के लिए वैक्सीन डोज खरीदेगी, बाक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निर्माताओं से संपर्क जारी है. उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों को दी जानी चाहिए जो ज्यादा जोखिम पर है. जैसे नर्स, डॉक्टर और सारे कोरोना योद्धा जिन्होंने हमें जीवित रखा है.

Back to top button