नई दिल्ली/दि.26 – भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हों, लेकिन उनकी बैटिंग रैंकिंग पर इसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है. भले ही कुछ दिनों पहले वह नंबर एक रैंक से गिरकर दूसरे स्थान पर आए हों, लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग में पकड़ बरकरार है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा रैंकिंग में वनडे क्रिकेट में भारतीय कप्तान कोहली अभी भी दूसरे नंबर पर बरकरार हैैं. वहीं उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपना तीसरा स्थान कायम रखा है. पहले स्थान पर अभी भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने पिछले महीने ही कोहली को हटाकर पहला स्थान हासिल किया था. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर हैं, जबकि बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan MIraj) करियर की सबसे ऊंची दूसरी रैंक तक पहुंचे हैं. भारतीय टीम ने मार्च के महीने के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हो गए थे, जिसे 4 मई को कोरोनावायरस मामलों के कारण रोकना पड़ा था. फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी है. हालांकि, टीम को जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर जाना है, लेकिन उसमें कोहली, रोहित जैसे दिग्गज शामिल नहीं होंगे.
-
टॉप-10 में नहीं बदलाव, मुशफिकुर की छलांग
इन सबके बावजूद कोहली और रोहित की रैंकिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय मैच भी कम खेले गए हैं. कोहली के इस वक्त 857 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि रोहित के 825 पॉइंट्स हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 865 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. रैंकिंग के शीर्ष 10 में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को श्रींलका के खिलाफ बेहतरीन पारियों का इनाम मिला है और वह करियर की बेस्ट 14वीं रैंक पर पहुंच गए हैं. उन्होेंने वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक जमाया है.
-
बुमराह-जडेजा ने संभाला भारत का झंडा
दूसरी तरफ वनडे गेंदबाजी में भारत की ओर से बुमराह 690 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. वह शीर्ष 10 में इकलौते भारतीय हैं. पहले नंबर पर अभी भी न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 पॉइंट्स के साथ जमे हुए हैं. दूसरे नंबर पर नई एंट्री है. श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में 3-3 विकेट लेने वाले स्पिनर मेहदी हसन तीसरे से उछलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 725 पॉइंट्स हैं और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (708) को पीछे छोड़ा. ऑलराउंडर रैंकिंग में बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन पहले स्थान पर जमे हुए हैं. दूसरे पर बेन स्टोक्स हैं, जबकि भारत की ओर से शीर्ष 10 में सिर्फ रवींद्र जडेजा हैं, जो नौवें स्थान पर हैं.