खेल

टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का फायदा

केएल राहुल नंबर 3 पर बरकरार

नई दिल्ली/दि.२४– इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. गेंदबाजों में टीम साउथी 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. जबकि बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ही टिम सीफर्ट को बड़ा फायदा हुआ है. वह भी टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इस रैंकिंग में भारत की तरफ से केएल राहुल पहले की तरह तीसरे नंबर पर हैं जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वह अब सातवें नम्बर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग की अगर बात करें तो पहले पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डेविड मलान 915 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर मौजूद हैं. जबकि दूसरे नम्बर पर पाकिस्तान के बाबर आजम बरकरार हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर आरोन फिंच हैं. मौजूदा रैंकिंग में सबसे ज्यादा अगर किसी को फायदा हुआ है तो वो हैं टिम सीफर्ट, जिन्होंने 24 स्थानों की छलांग लगाई हैं. वह ताजा रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी बहुत बदलाव नहीं हुआ है. राशिद खान 736 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं. उनके ही हमवतन मुजीब उर रहमान उनसे मात्र 6 प्वॉइंट्स पीछे हैं. इंग्लैंड के आदिल रशीद तीसरे नम्बर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा चौथे नम्बर पर हैं. यहां भी सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को हुआ है. वह मौजूदा रैकिंग में सातवें स्थान पर हैं. टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज जगह नहीं बना पाया है.

Related Articles

Back to top button