रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे विराट कोहली!
सेलेक्टर्स को दिया था प्रस्ताव, बीसीसीआई को किया नाराज
नई दिल्ली/दि.१६- विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप (2021 T2o World Cup) के बाद भारतीय टी20 टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान के पद से हटने का ऐलान किया है. इस 32 साल के क्रिकेटर ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, ‘मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है.’ इस फैसले के बाद रोहित शर्मा के लिए टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने का रास्ता खुल जाएगा. पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकॉर्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाए हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट में 34 साल के रोहित भारतीय टीम के उप कप्तान हैं. उनके टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है. वे इस साल के आखिर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज के दौरान कप्तान के रूप में भारत के टी20 डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट के गलियारों से अलग ही खबर छनकर सामने आ रही है. इसमें कहा गया है कि विराट कोहली उपकप्तानी के पद से रोहित शर्मा को हटाना चाहते थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि कोहली रोहित को वनडे-टी20 में उपकप्तानी से हटाने के प्रस्ताव के साथ चयनकर्ताओं के पास गए थे. उनका कहना था कि रोहित 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में वनडे में केएल राहुल और टी20 में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाना चाहिए. पीटीआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, यह प्रस्ताव बोर्ड को पसंद नहीं आया क्योंकि उनका मानना था कि कोहली वास्तव में अपना कोई उत्तराधिकारी नहीं चाहते. बीसीसीआई गलियारों में अधिकारियों ने माना कि कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक अपनी कप्तानी बचाना चाहते हैं. ऐसा देखने में आया है कि कोहली ने काफी समय में कई लोगों को अपने रास्ते से हटा दिया था. इनमें खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, चयनकर्ता और बोर्ड के दिग्गज तक शामिल थे. कोहली 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भारत की सीमित ओवर टीम के कप्तान बने थे. कोहली ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 अर्धशतक से 3159 रन जुटाये हैं. उन्होंने इनमें से 45 मैचों में भारत की कप्तानी की और टीम को 27 में जीत दिलाई जबकि 14 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. उनका जीत का प्रतिशत 65.11 रहा है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा. कप्तान के रूप में अपने आखिरी टूर्नामेंट में कोहली पर ट्रॉफी दिलाने का भारी दबाव होगा.