खेल

विराट कोहली ‘कमजोर’ इंग्लैंड को हराने के सवाल पर क्यों भड़के

बीच सीरीज में की ईगो की बात

नई दिल्ली/दि. 24 – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम सभी मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली इंग्लैंड की टीम को भी उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है. लेकिन साथ ही कहा कि इंग्लैंड के मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए अपने अहं को दूर रखना जरूरी है. इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट में शीर्ष ऑलरांउडर बेन स्टोक्स और मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस वॉक्स के बिना उतरी थी और अब मार्क वुड भी बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम को पछाड़कर सीरीज जीतने का सही समय है तो वह इस सवाल से खुश नहीं दिखे.
कोहली ने कहा, ‘क्या यह विरोधी टीम की मजबूती पर निर्भर करता है? यहां तक कि जब शीर्ष खिलाड़ी खेल रहे हो तो भी हमें लगता है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं. हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते. इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी टीम से पूछा गया सही सवाल है जो पिछले इतने सालों से इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही है. हम विरोधी टीम के कमजोर होने पर निर्भर नहीं हैं, हम किसी भी सीरीज को इस तरह नहीं देखते.’ पांच मैच की सीरीज में अभी भारत 1-0 से आगे है. उसने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 151 रन से हराया था.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड में आप कभी नहीं कह सकते कि आप क्रीज पर जम गए हो. आपको अपने अहं को दूर रखना होता है. यहां के हालात अन्य स्थानों की तरह नहीं है जहां 30 से 40 रन बनाने के बाद आप शॉट खेलने के लिए गेंद चुन सकते हो. आपको उसी तरह बल्लेबाजी करनी होती है जैसे शुरुआती 30 रन बनाने के लिए की और इसके बाद इसी तरीके को जहां तक संभव को दोहराना होता है. इंग्लैंड में इसी तरह के अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है. अगर इंग्लैंड में आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कभी भी आउट हो सकते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हो या आपने कितने रन बनाए हैं. आपको अच्छे फैसले करने की जरूरत होती है क्योंकि मेरे नजरिए से इंग्लैंड के हालात सबसे मुश्किल हैं.’’
भारत की मौजूदा टीम के किसी खिलाड़ी को हैडिंग्ले में खेलने का अनुभव नहीं है जहां इंग्लैंड ने कुछ यादगार प्रदर्शन किया है. कोहली ने कहा कि इससे उन्हें और टीम के उनके साथियों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किसी स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

Related Articles

Back to top button