नई दिल्ली /दि.६-आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सेमीफाइनल की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. सुपर-12 राउंड में ग्रुप-1 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 विकेट से करारी हार सौंपी और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूती दी. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (4/39) के धारदार स्पैल के सामने पूरी टीम 7 विकेट खोकर 157 रन बना सकी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वॉर्नर (89 नाबाद) और मिचेल मार्श (53) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से सिर्फ 16.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं इस हार के साथ ही आखिर विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज का आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सफर उसी अंदाज में खत्म हुआ, जैसा शुरू हुआ था. शनिवार का दिन ग्रुप-1 में दो सबसे अहम मुकाबलों के लिए तय था, जिसमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की दो टीमों का फैसला होना था. इसमें इंग्लैंड का जाना लगभग पक्का है, क्योंकि टीम के 8 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट (NRR) बाकी सबसे बेहतर. ऐसे में टक्कर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच है. ऑस्ट्रेलिया को पहले अपनी दावेदारी पेश करने का मौका मिला और उसने खराब फॉर्म से गुजर रही वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया. टीम के 8 पॉइंट्स हैं और NRR भी +1.216 का हो गया है, जो कि साउथ अफ्रीका (6 पॉइंट्स, +0.742) से आगे है. साउथ अफ्रीका इसी मैच के बाद इंग्लैंड से भिड़ना है, जिससे अंततः फैसला होना है.