नई दिल्ली/दि.२९-वेस्ट इंडीज (West Indies) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. शारजाह में खेले मुकाबले में उसने बांग्लादेश को रोमांचक अंदाज में हराया. इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने तो टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. लेकिन, बांग्लादेश के हाथ से सेमीफाइनल का टिकट लगभग छिटक गया है. आखिर में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. हालत ये थी कि बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने रह गए थे. और स्ट्राइक पर थे महमुदुल्लाह. लेकिन, बल्लेबाजी में नाकाम रहे आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में अपना सारा अनुभव उड़ेल दिया और टीम को जीत दिलाई. मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्ट इंडीज के टॉप ऑर्डर के विकेट एक के बाद एक झरने लगे तो उसका फैसला रंग भी लाता दिखा. लेकिन, निकोलस पूरन ने मध्य क्रम में 40 रन की पारी खेलकर टीम की ढहती नैया को किनारे पर पहुंचाने का काम किया. इसके बाद जेसन होल्डर ने सिर्फ 5 गेंदों पर 15 रन ठोके. वहीं रोस्टन चेज ने ऊपरी क्रम में 39 रन की पारी खेली थी. इन तीन डबल फीगर पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए.
जीत से 3 रन दूर रहा बांग्लादेश
अब बांग्लादेश के सामने 143 रन का लक्ष्य था, जो उसे 20 ओवर में चेज करना था. लेकिन लिट्टन दास और महमुदुल्लाह की दमदार पारियों के बाद भी उससे जीत 3 रन दूर रह गई. या यूं कहें कि 3 रन से उसके हाथ से लगभग सेमीफाइनल का टिकट छिटक गया. लिट्टन दास ने 44 रन बनाए तो महमुदुल्लाह 31 रन बनाकर नाबाद रह गए. बांग्लादेश ने जीत की कोशिश इतनी जोरदार की कि मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर जाकर निकला.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर 2 रन बने. दूसरी गेंद पर लेग बाइ से 1 रन आए. तीसरी गेंद पर 2 रन बने. चौथी गेंद पर कैच ड्रॉप हुआ और 2 रन भी बन गए. 5वीं गेंद पर फिर 2 रन बने. इस तरह आखिरी गेंद में जीत के लिए 4 रन बनाने को रह गए. लेकिन बांग्लादेश ये रन नहीं बना सका और उसे जीत से दूर होना पड़ा. आद्रे रसेल की गेंद बिल्कुल ठीकाने पर गिरी, जिस पर महमुदुल्लाह रन बनाने से वंचित रह गए. और इसी के साथ सेमीफाइनल बांग्लादेश के लिए दूर की कौड़ी बन गया.