खेल

वेस्ट इंडीज सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार

3 रन से रेस से बाहर हुआ बांग्लादेश!

नई दिल्ली/दि.२९-वेस्ट इंडीज (West Indies) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. शारजाह में खेले मुकाबले में उसने बांग्लादेश को रोमांचक अंदाज में हराया. इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने तो टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. लेकिन, बांग्लादेश के हाथ से सेमीफाइनल का टिकट लगभग छिटक गया है. आखिर में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. हालत ये थी कि बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन बनाने रह गए थे. और स्ट्राइक पर थे महमुदुल्लाह. लेकिन, बल्लेबाजी में नाकाम रहे आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में अपना सारा अनुभव उड़ेल दिया और टीम को जीत दिलाई. मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्ट इंडीज के टॉप ऑर्डर के विकेट एक के बाद एक झरने लगे तो उसका फैसला रंग भी लाता दिखा. लेकिन, निकोलस पूरन ने मध्य क्रम में 40 रन की पारी खेलकर टीम की ढहती नैया को किनारे पर पहुंचाने का काम किया. इसके बाद जेसन होल्डर ने सिर्फ 5 गेंदों पर 15 रन ठोके. वहीं रोस्टन चेज ने ऊपरी क्रम में 39 रन की पारी खेली थी. इन तीन डबल फीगर पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए.

Related Articles

Back to top button