अबुधाबी/दि.२०– पूर्व भारतीय क्रिकेटर के. श्रीकांत ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना की है. धोनी ने हार के बाद कहा था कि प्रक्रिया गलत थी, जिसे श्रीकांत ने बकवास बताया है.चेन्नई को अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.
राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को आईपीएल-13 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बहुत कम बची है.श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल से कहा, जगदीशन जैसे खिलाडिय़ों के लिए आप कह रहे हैं कि युवाओं में जुनून नहीं. क्या केदार जाधव में जुनून है? क्या पीयूष चावला ने जुनून दिखाया? ये सब बकवास है. मैं धोनी के जवाब नहीं मानने वाला. प्रक्रिया की बात करते-करते सीएसके लिए टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, मैं धोनी की प्रक्रिया वाली बात से सहमत नहीं हूं. आप प्रोसेस की बात कर रहे हैं, लेकिन टीम चयन का प्रोसेस ही गलत है. धोनी ने मैच के बाद कहा था कि युवाओं ने जुनून नहीं दिखाया और इससे टीम पीछे रह गई. श्रीकांत ने कहा यहां से युवाओं को ज्यादा मौके देंगे तो जगदीशन को जुनून दिखाना चाहिए. एम.एस. धोनी ने रॉयल्स के खिलाफ कर्ण शर्मा की जगह पीयूष चावला को शामिल किया. कम से कम कर्ण शर्मा विकेट ले रहे थे. इसमें कोई शक नहीं कि धोनी महान क्रिकेटर हैं, लेकिन मैं यह स्वीकार नहीं करूंगा कि गेंद पर पकड़ नहीं बन रही थी.