दारापुर की जिप उर्दू शाला ने जीता जनरल चैम्पियनशीप
2 दिवसीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव संपन्न
दर्यापुर /दि.23– हाल ही में आयोजित दर्यापुर तहसील प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव का समापन 18 जनवरी की शाम 5 बजे तहसील क्रीडा संकुल में दर्यापुर पसं के गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर की अध्यक्षता के तहत संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में दर्यापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संतोष टाले, नायब तहसीलदार अनिल नाडेकर, दर्यापुर पंस के गट शिक्षा अधिकारी बी. सी. गायकवाड व शिक्षा विस्तार अधिकारी राजेश निंभेकर उपस्थित थे. इस अवसर पर दारापुर की जिप उर्दू शाला को माध्यमिक जनरल चैम्पियन तथा वडनेर गंगाई की जिप शाला को प्राथमिक जनरल चैम्पियन का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं शिंगणापुर की जिप शाला को दर्यापुर पंस अंतर्गत क्रीडा हेतु प्रथम तथा पेट इतबारपुर की जिप शाला को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. समापन समारोह में संचालन सतीश वानखडे व आभार प्रदर्शन अशोक बावनेर ने किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक संगठनों की जिलास्तरीय व तहसीलस्तरीय पदाधिकारी, सभी केंद्र व मैदान प्रमुख, उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक व खेल प्रमुख सहित शालेय छात्र-छात्राएं एवं नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.