परसों सतीधाम में ‘श्री श्याम अखाडा’
महाराष्ट्र में पहली बार अनूठा भजन उत्सव

* पंजाब से आएंगे विजय महाराज
* आओ मिलकर सांवरे का जन्मदिन मनाएं
अमरावती/दि.2 – भगवान श्री श्याम के जन्मोत्सव उपलक्ष्य महाराष्ट्र में पहली बार श्री श्याम अखाडा अनूठा भजन उत्सव परसों शुक्रवार 4 नवंबर को यहां रायली प्लॉट के सतीधाम मंदिर में रखा गया है. ऐसी जानकारी हरीश जी गोयल ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी और बताया कि, आयोजन करने वाले श्री श्याम और करवाने वाले भी श्री श्याम है. उन्होंने बताया कि, पंजाब से मशहूर जसगायक विजय महाराज जी और उनका दल शानदार प्रस्तुति देगा. श्याम बाबा के एक से एक भजन वे प्रस्तुत करेंगे. रात्रि 8 बजे से सतीधाम मंदिर में छप्पन भोग लगेंगे, अवलौकिक श्रृंगार होगा. फूलों से भी सजाया जाएगा. बाबा के जन्मोत्सव की लूट का भी आयोजन है. गोयल ने बताया कि, मूल रुप से पंजाब के मोगा जिले के निवासी विजय जी महाराज खाटू श्याम के आलूसिंह जी के परमशिष्य मानें जाते है. अपनी अमृतवाणी से भजनों का अखाडा लगाएंगे. गोयल और आयोजकों ने श्याम भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है. राज्य में पहली बार श्री श्याम अखाडा भजन उत्सव होने का पुनरुच्चार उन्होंने किया.





