16 जुलाई से श्रीमद भागवत कथा
माहेश्वरी एवं राजस्थानी परिवार का आयोजन

धामणगांव रेलवे/ दि. 14 – पवित्र श्रावण मास के अवसर पर 16 जुलाई र्से 22 जुलाई तक माहेश्वरी एवं राजस्थानी परिवार के संयुक्त तत्वाधान मे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन माहेश्वरी भवन में किया जा रहा है. वृंदावनधाम निवासी पूज्य श्री संजय कृष्ण जी महाराज अपने मुखारविंद से कथा श्रवण करवाएगें.
इस अवसर पर स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर सिनेमा चौक से 16 जुलाई को सुबह 9बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए ‘वृदांवन धाम’ माहेश्वरी भवन पहुंचेगी जहां कथा का विधिवत प्रारंभ होगा. दोपहर 2 बजे से होगा गुरूवार 17 जुलाई को सुकदेव द्वारा कथा प्रारंभ सृष्टि का वर्णन, वराह भगवान प्रागट्य महोत्सव होगा शुक्रवार 18 जुलाई को वृषभदेव अवतार, भरत चरित्र, अजामिल उपाख्य. शंनिवार 19 जुलाई को श्री वामन भगवान चरित्र, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
रविवार 20 जुलाई को श्रीकृष्ण लीला, गोवरर्धन पूजा, छप्पन भोग दर्शन. सोमवार 21 जुलाई को कंस वध, रूक्मिणी विवाह संपन्न होगा 22 जुलाई मंगलवार को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष कथा व श्रीमद भावगत कथा को विराम दिया जाएगा. कथा समापन पर दोपहर 2 बजे होम हवन का आयोजन किया गया है. इस कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज मेे आध्यात्मिक जागृती, धार्मिक मूल्यो की पूनर्स्थापना और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार कराना है. सभी नगर वासीयो से भागवत कथा महोत्सव के इस पावन अवसर पर बडी संख्या में सहभाग लेकर उपस्थित रहने का आग्रह आयोजन समिती द्वारा किया गया है.





