एसटी बस और बाइक की टक्कर
एक युवक की मृत्यु

मूर्तिजापुर/ दि. 20- राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एसटी बस और बाइक की जोरदार भीडंत में एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुलिस ने बताया कि हादसा हाईवें के व्यास होटल के सामने हुआ. मृतक की पहचान आयुष संजय गाडगे (21, कोलंबी) के रूप में हुई है. घायल का नाम प्रथमेश उत्तम भुयार (17) है. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुुंच पंचनामा किया और अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.





