ट्रक से टकराई एसटी बस

बाल- बाल बचे 39 यात्री

* गुरूकुंज मोझरी बायपास मोड पर हादसा
तिवसा/ दि. 21 – तिवसा तहसील में देखते ही देखते गुरूकुंज मोझरी का बायपास मोड अब पूरी तरह दुर्घटना -प्रवण क्षेत्र बन गया है. गुरूवार की शाम करीब साढे पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एसई बस को जोरदार टक्कर मार दी. सौभाग्य से अनर्थ टलक गया, नही तो बस में सवार 39 यात्रियों की जान खतरे में थी.
जानकारी के मुताबिक अमरावती से नागपुर की ओर जा रही संभाजी नगर डिपो को बस क्रमांक एमएच- 14- 2361 गुरूवार शाम करीब साढे पांच बजे 39 यात्रियों को लेकर गुरूकुंज मोझरी बायपास मोड से गुजर रही थी. दौरान नागपुर से अमरावती की ओर आनेवाले ट्रक क्रमांक एमएच 48 एजी- 1677 सामने से आया और उसने एसटी बस को टक्कर मार दी. इस टक्कर से बस के चालक की ओर का हिस्सा घिसकर क्षतिग्रस्त हो गया. यह वही हिस्सा था जहां से यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से बडा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए. घबराए हुए यात्री बस से नीचे उतरते ही राहत की सांस लेते दिखाई दिए . दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस ने मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. आगे की जांच तिवसा पुलिस कर रही है.
स्पीड ब्रेकर लगाएं
गुरूकुंज मोझरी से गुजरनेवाले हर वाहन को दुर्घटना का बडा खतरा बना हुआ है. लगातार हो रही दुर्घटनाएं लोगों की मौतें और अपंगता को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. लेकिन संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसी कारण यह दुर्घटनाओं का सिलसिला आखिर कब रूकेगा, ऐसा सवाल नागरिकों द्बारा किया जा रहा है.

Back to top button