दीपावली पर नहीं बढेगा एसटी बसों का किराया
अकालसदृष्य हालात के चलते राज्य सरकार ने लिया निर्णय

* डेप्युटी सीएम शिंदे के निर्देश पर परिवहन मंत्री सरनाईक की घोषणा
मुंबई /दि.1- त्यौहारी सीजन के मद्देनजर राज्य परिवहन निगम द्वारा एसटी बसों के किराए में 10 फीसद की अस्थाई वृद्धि प्रस्तावित की गई थी. जिसे लेकर जनसामान्यों में नाराजगी देखी जा रही थी. ऐसे में जनभावनाओं के मद्देनजर एवं राज्य में अकालसदृष्य स्थिति रहने को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस दर वृद्धि के निर्णय को पीछे लेने का फैसला लिया है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मौसमी किराया वृद्धि वापस लेने की घोषणा की है. इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है. अब राज्य की जनता एसटी बस से हमेशा की तरह सामान्य किराए पर ही यात्रा कर सकेगी. दिवाली के मौके पर यह राहत आम नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बता दें कि, 15 अक्तूबर से 5 नवंबर तक एसटी महामंडल ने यह 10 फीसद की अस्थाई किराया वृद्धि लागू करने का निर्णय किया था. ग्रामीण इलाकों के लोग सर्वाधिक एसटी बस से यात्रा करते हैं, इसलिए इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा असर ग्रामीण जनता पर पड़ने वाला था. साथ ही शहरों से गाँव जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते. लेकिन अब सरकार ने यह भाड़ेवृद्धि पूरी तरह रद्द कर दी है.
दरअसल, हर साल दिवाली पर सीजनल किराया वृद्धि की जाती है और इससे एसटी महामंडल को करीब 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलता है. मगर इस साल राज्य में अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश सहित बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. किसानों की स्थिति दयनीय है, कई घर उजड़ गए हैं, गाँवों में पानी और कीचड़ भर गया है. ऐसे कठिन समय में सरकार के सामने जनता को फिर से खड़ा करने की चुनौती है. इसलिए उपमुख्यमंत्री शिंदे ने किराया वृद्धि रद्द करने का आदेश दिया और परिवहन मंत्री ने उसकी घोषणा की. इस फैसले से आम जनता को दिवाली पर बड़ी राहत मिलने वाली है और उनकी दिवाली सचमुच मीठी हो जाएगी.





