एसटी बस ने मारी दुपहिया को टक्कर
एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

* पिंपलविहीर के पास की घटना
नांदगांव पेठ/दि.8 – नागपुर से अमरावती की ओर जा रही एक तेज रफ्तार एसटी बस ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना विगत सोमवार को दोपहर 1.30 बजे के करिब पिंपलविहीर गांव के पास घटी. मृतका का नाम विजया राजेश पवार (28 शेंदोला) बताया गया है. बताया गया जबकि घायलों का नाम राजेश कमलबाबू पवार (41 शेंदोला) और शेख मुख्तार मोहम्मद शमीम (ललतपुर) है. दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पवार व उनकी पत्नी विजया शेंदोला फाटे से अमरावती की ओर जा रहे थे. उन्होंने रास्ते में दोपहिया क्रमांक एमएच 27/पीक्यू-0203 पर सवार शेख मुख्तार से लिफ्ट मांगी शेख मुक्तार ने उन्हें लिफ्ट दी और वे तिनों अमरावती के लिए रवाना हुए. तभी पिछे से आर रही चिमुर-अमरावती बस क्रमांक एमएच 40/सीएम-4418 ने पिंपलविहिर गांव के पास दोपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया पर सवार विजया पवार गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं उसके पति राजेश पवार व दुपहिया चालक शेख मुख्तार को भी गंभीर चोटे आई. घटना की जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को मिलते ही थानेदार दिनेश दहातोंडे अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को जिला सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने विजया पवार को मृत घोषित कर दिया. नांदगांव पेठ पुलिस घटना की जांच में जूट गई है.





