ब्रेक फेल होने से एसटी बस ने मालवाहक वाहन को उडाया
बस में सवार सभी यात्री चालक की सतर्कता से बाल-बाल बचे

* बडनेरा रोड पर गोपाल नगर पास डी-मार्ट के सामने की घटना
अमरावती/दि.5 – यात्रियों को लेकर मार्ग से गुजर रही एसटी महामंडल की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए. चालक ने खतरे को भांपते हुए बस को किसी तरह नियंत्रित किया. लेकिन इस चक्कर में सामने से जा रहे एक मालवाहक वाहन से भिडंत हो गई. इस हादसे में मालवाहक वाहन द्विभाजक से टकराकर पलटी हो गया. भाग्यवश बस कुछ दूरी पर जाकर रूक गई. इस कारण भारी अनर्थ टल गया और बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह दुर्घटना मंगलवार 5 अगस्त को दोपहर 2.45 बजे के दौरान बडनेरा रोड पर गोपाल नगर के पास डी-मार्ट के सामने घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच 06/ एस 8904 क्रमांक की एसटी महामंडल की अमरावती- अकोला बस आज मंगलवार 5 अगस्त को दोपहर 2.45 बजे के दौरान बडनेरा रोड से जा रही थी. इस मार्ग पर 24 घंटे यातायात रहता है, ऐसे में एसटी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए. बस में 8 से 10 यात्री सवार थे. बस चालक को ब्रेक फेल होने का पता चलते ही उसने सुरक्षा की दृष्टि से बस को धीमा करने का प्रयास किया और बस को द्विभाजक के पास से आगे बढाते हुए उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया. ऐसे में सामने से जा रहा एमएच 46/ बीई 2734 क्रमांक के मालवाहक वाहन से बस की भिडंत हो गई. इस मालवाहक वाहन में चालक के अलावा कोई सवार नहीं था. बस की भिडंत के बाद यह वाहन द्विभाजक से टकराकर पलटी हो गया और एसटी बस रूक गई. बस के रूकते ही उसमे सवार यात्री तत्काल निचे उतरे. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. चालक ने घटना की जानकारी तत्काल राजापेठ पुलिस और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से आगे भेज दिया गया. लेकिन सर्वाधिक चहल- पहल वाले अमरावती- बडनेरा मार्ग पर एसटी बस चालक की सर्तकता से बडा हादसा होने से टल गया. इस संबंध में विभागीय नियंत्रक निलेश बेलसरे से संपर्क कर अधिक जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वे बैठक में व्यस्थ रहने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
* मार्ग का यातायात रहा कुछ समय के लिए प्रभावित
एसटी महामंडल की बस के ब्रेक फेल हो जाने से अमरावती- बडनेरा मार्ग पर दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में भाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इस हादसे के कारण मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया था. मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी.





