सेंट फ्रांसिस स्कूल की शानदार सफलता

समीक्षा मानवटकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती – स्थानीय जेवडनगर स्थित सेंट फ्रॉन्सिस हाईस्कूल का माध्यमिक शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस स्कूल के ३६ विद्यार्थियों ने ९० फीसदी से अधिक अंक लेकर सफलता अर्जित की है. जिसमें प्रथम स्थान का गौरव समीक्षा विठोबा मानवटकर ने प्राप्त किया है. इसके साथ ही वंश सुनील महल्ले ने ९६ एवं शोन विवेक सोलंके ने ९६ फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही तृतीय स्थान का गौरव तन्मय दीपक धंदर ने ९५ प्रतिशत अंक हासिल कर प्राप्त किया है. सभी विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय संचालिका राजकमलपुष्प चौहान, ट्रस्टी विवेक छाबड़ा,हिना छाबड़ा,कमलेश बिसेन,नीना बिसेन, माध्यमिक विभाग की मुख्याध्यापिका अर्चना मालाणी,प्राथमिक मुख्याध्यापिका निलीमा दांदले, मांटेसरी प्रमुख सुनीता वरणकर सहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को देते है.

Back to top button