एसटी के बढेंगे पेट्रोल पंप

सामान्य लोगों को बेचेंगे इंधन

* परिवहन मंत्री सरनाईक की घोषणा
ठाणे / दि. 2- राज्य पथ परिवहन निगम अर्थात एसटी को आर्थिक रूप से पटरी पर लाने के उपायों के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. मंत्री प्रताप सरनाइक ने एसटी की खास जगहों पर पेट्रोल पंप शुरू करने की घोषणा की है. जो सामान्य लोगों को भी पेट्रोल और डीजल बेचेंगे. इससे एसटी निगम को बडी आमदनी होने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की. अमरावती में एसटी निगम के पास काफी जमीन अतिरिक्त पडी है. वहां भी पेट्रोल पंप शुरू हो सकता है. एसटी निगम बरसों से घाटे में चल रहा है. उसकी आर्थिक घडी सुधारने के लिए परिवहन मंत्री प्रयासरत हैं.
एसटी निगम के प्रदेश में अपने 251 पेेट्रोल पंप है. जहां से एसटी के वाहनों को इंधन दिया जाता है. इंधन वितरण के इसी अनुभव के आधार पर निगम ने सामान्य पेट्रोल पंप शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. जिसे मंत्री महोदय ने मान्य कर लिया है. फलस्वरूप अब सामान्य ग्राहकों हेतु इंधन विक्री क्षेत्र में उतरने का निर्णय हो गया है.
* योजना के प्रमुख मुद्दे
नया राजस्व- यात्री परिवहन के अतिरिक्त इंधन विक्री से स्थायी आमदनी का स्त्रोत मिलेगा.
मौके की जगह का उपयोग- एसटी की काफी शहर और जिलों में मौके की जगह है. उसका कमर्शियल उपयोग होगा.
लोक सहभाग – राज्य और केन्द्र की तेल कंपनियों के बीच भागीदारी योजना.
ग्राहकोंं का फायदा – सामान्य लोगों को एसटी के माध्यम से विश्वसनीय एवं क्वालिटी इंधन उपलब्ध होगा.
व्यापक स्वरूप- केवल इंधन नहीं तो रिटेल शॉप और अन्य सुविधायुक्त पेट्रो मोटेल हब विकसित होंगे.

Back to top button