‘एसटी’ कल्याण समिति का दौरा पैसे इकट्ठा करने के लिए
यशोमति ठाकुर की टिप्पणी

* समिति ने सभी भ्रष्टाचार प्रवृत्ति के सदस्य रहने का आरोप
अमरावती /दि. 28 – चिखलदरा तहसील के नागापुर की एक आश्रम शाला में पानी की टंकी की दीवार ढहने से जुलाई माह में 14 वर्षीय छात्रा की मृत्यु हो गई थी. इस कारण जिला दौरे पर पहुंची अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति द्बारा इस शाला को भेंट देकर वहां की परिस्थिति जान लेना आवश्यक था. लेकिन समिति ने इस आश्रमशाला से मुंह मोड लिया. इस कारण अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति का जिला दौरा केवल पैसे इकट्ठा करने के लिए था, ऐसी गंभीर टिप्पणी पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने की है.
अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति यह 19 से 22 अगस्त चार दिवसीय जिला दौरे पर आई थी. उस समय समिति ने चिखलदरा और धारणी तहसील के विविध स्थानों पर भेंट दी. इस दौरे में उन्होंने ने विकास काम का जायजा किया. लेकिन समिति को जो देखना चाहिए था वह न देखते हुए चले जाने का आरोप एड. यशोमति ठाकुर ने किया है. एक 14 वर्षीय छात्रा की मृत्यु तथा तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लेकिन इस आश्रमशाला को भेंट देने के लिए समिति को समय नहीं मिला. यह आश्रमशाला मेलघाट के भाजपा विधायक की है और यह विधायक भी समिति के सदस्य है. इस कारण समिति ने वहां भेेंट नहीं दी. इस कारण पैसे इकट्ठा करने के लिए यह समिति जिले में आयी थी ऐसा गंभीर आरोप यशोमति ठाकुर ने किया है.





