पत्नी और सास को चाकू मारा

अमरावती/दि.20 – फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर निवासी आरोपी राहुल अशोक वानखडे बुधवार की सुबह बेवजह घर के आंगण में रखी हुई बकेट को लात मारी. जिसे लेकर पास में बैठी हुई उसकी भतीजी पर पानी के छीटे उडे. तभी राहुल की पत्नी पर चिल्लाने लगी और झगडा शुरू किया. मामला बढता गया. राहुल ने भी गाली गलौच देना शुरू किया. गुस्से में आकर राहुल ने चाकू से उसके पत्नी पर हमला कर दिया. इसके बाद बी बचाव करने आई उसकी सास पर भी चाकू से वार कर दिया. घायल दोनों मां बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने दोनों घायल का बयान दर्ज करते हुए आरोपी राहुल वानखडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Back to top button