टाटा मेमोरियल में 100 बेड वाले आयुर्वेदिक कैंसर हॉस्पिटल हेतु स्टैम्प ड्यूटी माफ
राज्य की कैबिनेट बैठक में हुआ महत्वपूर्ण फैसला

मुंबई /दि.19- मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर स्थित एकात्मिक आयुर्वेदिक कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर में 100 बेड का अस्पताल स्थापित करने हेतु मुंद्रांक शुल्क माफ करने का निर्णय आज हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत हुई इस कैबिनेट बैठक में डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार सहित सभी मंत्रियों की उपस्थिति रही.
इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कोल्हापुर की सावित्रीबाई फुले महिला सहकारी औद्योगिक वसाहत लि. नामक संस्था को कस्बा करवीर, बी-वॉर्ड, कोल्हापुर में गट क्रमांक 697/3/6 की 2 हे. 50 आर जमीन देने का भी निर्णय लिया है. इसके अलावा सिंधुदुर्ग जिले के मौजे वेंगुर्ला-कैम्प गवलीवाडा स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को नियमानुकुल करने की भी मान्यता दी गई है. साथ ही साथ राज्य के सरकारी मेडीकल कॉलेज व अस्पताल में गट-क (तांत्रिक) संवर्ग के विविध पदों पर 29 दिन के तत्व पर कार्यरत 17 कर्मचारियों की अस्थाई सेवा को नियमित करने को भी मान्यता प्रदान की गई है.





