मिसाइल कारखाना शुरू करें

फ्लाइट लैफ्टीनेंट रहे चरडे की मांग

* कलेक्टर को दिया निवेदन
* 2011 में हुआ था बीडीएल कारखाने का शिलान्यास
अमरावती/ दि. 13 – भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त फ्लाइट लैफ्टीनेंट रत्नाकर चरडे ने जिलाधीश को निवेदन देकर नांदगांव पेठ एमआयडीसी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड के प्रक्षेपास्त्र कारखाने को स्थापित और शुरू करने की मांग उठाई है. क्रांति ज्योति ब्रिगेड संगठन के संयोजक चरडे ने निवेदन में कहा कि 2011 में उक्त कारखाने की न केवल घोषणा की गई. बल्कि तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल के हस्ते इसका भूमिपूजन भी तडक- भडक से किया गया था.
चरडे ने कहा कि एमआयडीसी ने नागपुर रोड पर 500 एकड जमीन उपलब्ध करवाई थी. करोडों खर्च कर इस जमीन की कंपाउंड वॉल बनाई गई. बाद में अंतर्गत मार्ग भी तैयार किए गये थे. फिर नामालूम कारणों से प्रकल्प प्रलंबित किया गया. आज भी मिसाइल कारखाने का भविष्य अनिश्चित है. अमरावती औद्योगिक रूप से पिछडा है. यह परियोजना साकार होने पर यहां संबंधित यूनिट भी स्थापित और शुरू हो सकते थे. हजारों युवाओं को यहीं रोजगार मिल जाता. अमरावती का औद्योगिक स्वरूप बदल जाता. अभी भी समय नहीं गया है. देश के मध्य क्षेत्र में स्थित होने से बीडीएल के मिसाइल कारखाने को यहां शुरू किए जाने का अनुरोध रत्नाकर चरडे ने किया. निवेदन की कॉपी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रति रक्षा मंत्री को भेजी गई है. इस समय चरडे के साथ एड. नंदेश अंबाडकर, एड. प्रभाकर वानखेडे, प्रदीप गर्गे, अनिल ठाकरे, दिवाकर खरबडे उपस्थित थे.

Back to top button