रहाटगांव की शाला में टीकाकरण केंद्र शुरू करे

राकांपा के शहर कार्याध्यक्ष प्रशांत धर्माले की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं पर अमल करने के साथ ही टीकाकरण अभियान को भी गतिमान करना बेहद जरूरी है. इसके तहत रहाटगांव परिसर स्थित मनपा शाला में क्षेत्र के नागरिकों हेतु कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया जाये. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर कार्याध्यक्ष गुड्डू उर्फ प्रशांत धर्माले द्वारा की गई है. इस संदर्भ में राकांपा शहर कार्याध्यक्ष प्रशांत धर्माले ने कहा कि, कोविड वायरस के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक उपाय के तहत चरणबध्द ढंग से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में शहर के शेगांव व रहाटगांव सहित आसपास स्थित परिसर के लोगों हेतु कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लेना सुविधापूर्ण हो, इस हेतु प्रशासन ने रहाटगांव स्थित मनपा शाला में टीकाकरण केंद्र शुरू किया जाना चाहिए.

Back to top button