अच्छे कार्य की शुरूआत ही सफलता का सीढी
चिंतन पासड का प्रतिपादन

*‘वेद क्लासेस’ के 10 वें वर्धापन दिवस पर शिक्षक, छात्रों का सम्मान
अमरावती/दि.26 – हम हर नए कार्य की शुरूआत करने हमेशा ही हिचकिचाते हैं. लेकिन कोई भी अच्छा कार्य शुरू करना ही उसकी सफलता की सीढी चढने का मौका देती है. हमे केवल उस मौके का फायदा लेना जरूरी हैं. अन्यथा हम पिछे रह जाते हैं.‘वेद क्लासेस’ के संचालक व संस्थापक पीयुष लालवानी ने इन बातो को नजदीक से पहचाना और उसे समझने का प्रयास कर आगे बढते रहें. जिस के कारण वे आज सफलता की 10 वीं पायदान तक पहुंचे हैं. ऐसा प्रतिपादन जेसीआई अमरावती गोल्डन के अध्यक्ष चिंतन पासड ने किया.
स्थानीय पुराना बायपास मार्ग बडनेरा के राजमहल मे शुक्रवार को ‘वेद क्लासेस’ का 10 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.कार्यक्रम में मोटीवेशनल स्पीकर सूरज हेरे, ‘वेद क्लासेस’ के संस्थापक पीयूष लालवानी, महक लालवानी, शािंत लालवानी, सतीश लालवानी, सुनीता लालवानी,कुशल सावलानी, मोहित लालवानी, सोनीया लालवानी, अनिल लालवानी, वाण्या लालवानी, कमल रायचंदानी आदि उपस्थित थे.
‘वेद क्लासेस’ के संस्थापक पीयूष लालवानी ने बताया कि मई 2015 में इस क्लासेस की अंबिका नगर में 11 वीं के मात्र 3 छात्रों से शुरूआत की गई थी. आज कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक कें 150 के करीब छात्र यहां शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. इसके अलावा सीबीएसइ, नीट, जेईई, कॉमर्स के छात्रों को भी यहां मार्गदर्शन दिया जाता हैं. अब यह क्लासेस शंकर नगर मार्ग पर स्थित टावलकर अस्पताल के समीप प्रशस्त हॉल में ली जा रही हैं. अब तक इस संस्था से 700 से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसके अलावा हम वेद कांउसिलिंग भी दे रहे हैं. जिसका 30 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया हैं. अब तक के इस सफर में जिन शिक्षको ने हमें सहयोग दिया हैं.उनका संस्था की 10 वीं वर्षगाठ कर हम अभिनंदन करना चाहते हैं. इसलिए इतने बडे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.
मोटिवेशनल स्पिकर सूरज हेरे ने बताया कि प्रतियोगिता के इस युग मेें हमें कडी मेहनत व अथक परिश्रम की आवश्यकता होती हैें. जो इस कार्य को इमानदारी के साथ पुरा करता हेै. वहीें आगे बढ पाता हैं. हमें समय के साथ खुद को बदलना जरूरी हेैं. आज का एआई युग हैं. केवल युवा वर्ग नहीं बल्कि उनके माता-पिता नें भी इस युग में बच्चो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढने तथा नई बाते सिखने का प्रयास करना चाहिए. तभी दोनों पीढियो के बीच की दूरी को कम करना आसान होगा. इस दौरान उद्योजिका पिंकी दासवानी,पूर्व छात्रा डॉ. चैताली सोजरानी, छबी दासवानी, शिव जायदे ने भी अपने विचार रखे
इस कार्यक्रम के माध्यम से परिवार व अभिभावक की भूमिका, 10 सालों की ‘वेद क्लासेस’ की जर्नी के साथ फैकल्टी का सत्कार ऐसा संगम महक लालवानी व केतन लालवानी की संकल्पना से साकार हुआ हैं. कार्यक्रम में शिक्षिका मानवी नवलानी व पति लोकेश नवलानी, दीपा व भरत तलरेजा, केतन व रजनी लालवानी, दिया तथा पिता हरी संतवानी, दिशा एवं भावेश छुगलानी, का पौधा व मेडल प्रदान कर सत्कार किया गया. इसके अलावा ‘वेद क्लासेस’ के पूर्व छात्र रंजन पुन्शी, गौरी गुप्ता, मंन्नत भारानी, वंशीका तलरेजा, यशस्वी पटेल, नैन्सी बख्तार, गुरमित किंगरानी, तोशी बतरा, सौरभ आहुजा, मोहनीश चांदवानी का भी सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत मान्यवरों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन तथा प्रतिमा पूजन से की गई. इस दौरान कॉन्फिडस कल्ब सेमिनार की लाइफ कोच स्नेह चांडक का स्वागत किया गया हैं. कार्यक्रम में प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, उज्वल वल्लेच्छा, नमनदीप सलुजा, राहुल पवानी, आदित्य हेमराजानी, दीपेश बुधलानी, आयुष शादी, जुगल भारानी, रितुु धामी, दीपा मेहता, निशिका सावलानी, कंचन लालवानी, तनय केवल रमानी, भावेश तलडा, देवांशी सोजरानी आदि उपस्थित थे.





