कल से कांग्रेस सोशल मीडिया सेल का प्रदेश व राष्ट्रीय शिविर
दो दिवसीय शिविर में देशभर से पदाधिकारी लेंगे सहभाग

नागपुर/ दि.27-सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा व्दारा कांग्रेस के खिलाफ अनाप-शनाप प्रचार किया जा रहा है, जिसका जवाब देने के लिए प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया सेल की ओर से नागपुर में दो दिवसीय कांग्रेस मीडिया सेल के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर शिविर का आयोजन किया गया है. कल 28 मई को राष्ट्रीय तथा 29 मई को प्रदेश स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी प्रदेश कांगे्रस सोशल मीडिया प्रमुख विशाल मुक्तेमवार व्दारा दी गई.
विशाल मुक्तेमवार ने कहा कि, भाजपा व्दारा सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों की दिशाभूल की जा रही है और कांग्रेस को बदनाम करने की मुहिम भाजपाईयों ने चला रखी है. भाजपा को उन्हीं ही भाषा में आक्रमकता के साथ जवाब दिया जाएगा, इस संदर्भ में कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला प्रतिनिधियों को शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में नागपुर सहित देशभर के पदाधिकारी सहभाग लेंगे, उन्हें पार्टी के जेष्ठ नेता तथा सोशल मीडिया विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे.
* अब कांगे्रस भी करेगी सोशल मीडिया का इस्तेमाल
अब कांगेे्रस ने भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने का निर्णय लिया है. जितनी ताकत से भाजपा व्दारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है, उतनी ही ताकत से कांग्रेस भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगी ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव अथवा 2024 के लोकसभा, विधानसभा के चुनाव को लेकर पार्टी व्दारा रणनीति तैयार की जाएगी. पत्रकार परिषद में विधायक अभिजीत वंजारी उपस्थित थे.
* विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन
कांग्रेस मीडिया सेल व्दारा कल से दो दिवसीय सोशल मीडिया शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें पहले दिन 28 मई को वनामती के शिविर में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण, क्रीडा मंत्री सुनील केदार, महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर, अ.भा. कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया प्रमुख रोहण गुप्ता, कांगे्रस प्रक्ता अलका लांबा मार्गदर्शन करेंगे. 29 मई को हिंगणा मार्ग के सॉलिटर में आयोजित शिविर में कांग्रेस के जेष्ठ नेता जयराम रमेश, पवन खेरा सहित फेसबुक व सोशल मीडिया कंपनी के अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे.





