सारंग नागठाणे को राज्यस्तरीय पुरस्कार

अमरावती – श्री आर्ट कला वर्ग व कला निर्मिती के संचालक सारंग नागठाणे को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हालही में अकोला के दानदाता बाबासाहेब ढोणे चित्रकला महाविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी तथा स्पर्धा में उनके ग्राफीक डिजाइन को राज्यस्तरीय स्पर्धा का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह पुरस्कार अकोला के प्रसिद्ध चित्रकार सतीश पिंपले के हाथों एक विशेष समारोह में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार के स्वरूप में शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिह्न, नकद राशि 3000 हजार रुपए प्रदान किए गए.





