राज्यस्तरीय समाज गौरव पुरस्कार व दशहरा मिलन समारोह
मराठी तेली समाज विकास मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.7 – मराठा तेली समाज विकास मंडल की ओर से स्थानीय हर्ष मंगलम शंकर नगर यहां राज्यस्तरीय समाज गौरव पुरस्कार, दशहरा मिलन और प्रवाीण्य प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह किया गया था. कार्यक्रम की शुरूआत संत शिरोमणी संताजी जगनाडे महाराज व संत श्री एकनाथ महाराज की प्रतिमा का पुजन व दिप प्रज्वलन से कि गई.
इस अवसर पर समाज के 10वीं, 12 वी, पदवीधर विद्यार्थी, स्पर्धा परिक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा क्रिडा व सामाजिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने वाले 150 से अधिक विद्यार्थी व समाज के मान्यवरों का सत्कार किया गया. व विविध क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज बंधुओ का ‘समाज गौरव पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया ’
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोकराव देशकर करने की तथा प्रमुख अतिथी के रूप में विधायक रवि राणा, प्रा. रामेश्वर गोदे, गजानन बाखडे, तथा मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर प्रा. डॉ. संजय तिथकर, डॉ. अनुप शिरभाते उपस्थित थें. कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. तुषार गिरमकर ने किया तथा संचालन प्रा. हर्षल ताककिरे, सीमा पाटिल व आभार डॉ. पंकज माहुरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने संजय रायकर, यशवंत चतुर, राजु काले, पंकज डाहाके, चेतन सरोदे, बबन बाकडे, रविंद्र चांडोले. प्रफुल बोके, संदीप क्षिरसागर, संदीप काले ने प्रयास किए.
कार्यक्रम के दौरान दत्तकृपा हेल्थ केअर पॉथोलॉजी लैब की ओैर सें फुल बॉडी चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था. जिसे समाज बंधुओं ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओे के लिए स्नेहभोज का आयोजन किेया गया था. इस समय अमरावती शहर सहित जिले भर अनेक समाज बंधु, विद्यार्थी, पालक, व मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे. ऐसी जानकारी मराठा तेली समाज विकास मंडल अमरावती केे संचालक प्रा. स्वप्निल खेडकर ने प्रेस विज्ञाप्ती द्वारा दी.





