राज्यस्तरीय शालेय फुटबॉल क्रीडा स्पर्धा की शुरूआत

स्पर्धा का उद्घाटन जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे ने किया

अमरावती /दि.12 – राज्यस्तरीय शालेय फुटभॉल (14 वर्ष आयु के छात्र-छात्रा) र्कीडा स्पर्धा-2025-26 का आयोजन स्थानीय जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय की तरफ से किया गया है. यह स्पर्धा 15 नवंबर तक चलनेवाली है. इस स्पर्धा में राज्य के आठओ विभाग की 16 छात्र – छात्राओं की टाम ऐसे कुल 300 छात्र और छात्राएं, अंपायर, चयन समिति सदस्य, टीम व्यवस्थापक स्पर्धा में शामिल हुए है. इस शालेय फुटबॉल स्पर्धा के छात्रो के मैच साइंसकोर मैदान और छात्राओं के मैच पुलिस फुटबॉल मैदान पर सुबह और दोपहर के सत्र में शुरू हो गए है. साइंसकोर मैदान स्पर्धा का उद्घाटन जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे के हाथो किया गया.
स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में जिलासूचना अधिकारी गजानन कोटुरवार, शिङ्घ छत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त नितिन चव्हाल, जिला फुटबॉल संगठना अध्यक्ष अरूणजयस्वाल, उपाध्यक्ष रवि कर्वे, अमरावती फुटबॉल संगठना के सचिव सुशील सुर्वे, सेवानिवृत्त तहसील क्रीडा अधिकारी हरिहर मिश्रा प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. उद्घाटन अवसर पर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर तथा ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा जाधव की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया. पश्चात राष्ट्रीय खिलाडी दिपाली आरोले ने सभी खिलाडियों को क्रीडा शपथ दी. तत्पश्चात जोएल बांगर नामक राष्ट्रीय खिलाडी द्वारा लाई गई क्रीडा ज्योत से मशाल का प्रज्वलन किया गया. जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे ने स्पर्धको का इस अवसर पर मार्गदर्शन किया. जिला क्रीडा अधिकारी जाधव ने प्रास्ताविक, संचालन शिवाजी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक संदीप इंगोले ने तथा आभार प्रदर्शन सेवानिवृत्त तहसील क्रीडा अधिकारी संजय कथलकर ने किया.

 

Back to top button