शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में राज्यस्तरीय विज्ञान नाट्योत्सव

शांतिनिकेतन विद्यामंदिर, सांगली को प्रथम पुरस्कार

अमरावती/दि.29 – राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएम), कोलकाता और नेहरू विज्ञान केंद्र, मुंबई के सहयोग से, राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद, पुणे, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्था (प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण) नागपुर, विभागीय शिक्षण उपसंचालक, अमरावती विभाग जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, अमरावती और डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय विज्ञान नाट्योत्सव 2025-26 श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, अमरावती के सर सी. व्ही. रमण सभागृह में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस नाट्योत्सव में विज्ञान, कला और नाटक का अप्रतिम संगम देखा गया – वैज्ञानिक संकल्पनाएँ प्रस्तुत करते समय विद्यार्थियों की कलात्मक ऊर्जा का आनंद दर्शकों ने लिया. नाट्योत्सव के उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धनजी देशमुख ने की. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की उपस्थिति रही. प्रस्तावना डॉ. हर्षलता बुराडे ने रखी. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिप सीईओ संजिता महापात्र, माध्यमिक शिक्षा मंडल के विभागीय अध्यक्ष अनिल साबले, प्राचार्य डॉ. जी. व्ही. कोरपे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान हर्षवर्धन देशमुख ने शासन द्वारा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था पर दिखाए गए विश्वास के लिए कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस नाट्योत्सव से संस्था के सामाजिक और शैक्षणिक कार्य को नई दिशा मिली है तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भाऊसाहेब देशमुख का स्वप्न साकार हो रहा है. इस समारोह में संस्था के सचिव डॉ. व्ही. जी. ठाकरे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश खेडकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन राज्यस्तरीय नाट्योत्सव समन्वयक डॉ. पंकज नागपुरे ने किया.
इस राज्यस्तरीय नाट्योत्सव में महाराष्ट्र के आठ विभागों से आठ विजेता टीमों ने हिस्सा लिया. नाट्योत्सव में प्रथम पुरस्कार सांगली के शांतिनिकेतन विद्यामंदिर ने प्राप्त किया. तथा द्वितीय पुरस्कार पार्ले टिलक विद्यालय, मुंबई, तृतीय पुरस्कार न्यू इंग्लिश स्कूल, लांडेवाडी को प्रदान किया गया.

Back to top button