श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय की बैडमिंटन की छात्राओं का राज्यस्तर पर चयन

अमरावती– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे जिला क्रीडा अधिकारी बुलढाणा आयोजित अमरावती विभागीय स्तरीय शालेय बॅडमिंटन स्पर्धा 31 अक्तूबर को जनता कला व वाणिज्य महाविद्यालय मलकापुर जिला बुलढाणा में आयोजित की गई थी. इस स्पर्धा में स्थानीय शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में बॅडमिंटन लडकियों की टीम ने जोरदार मुकाबला कर यवतमाल जिला बैडमिंटन टीम को सरलता से पराभव किया. उसके बाद अमरावती ग्रामीण टीम को एकरी में अंतिम फेरी में दो शुन्य से हराया. उसके बाद दुहेरी में दो शुन्य से हराया तथा विजेता पद प्राप्त किया. उनका राज्यस्तर पर शालेय राज्यस्तरीय शालेय बॅडमिंटन स्पर्धा अहमदनगर में चयन हुआ है.





