मोर्शी के रोहत चौधरी का राज्यस्तर चयन
गणित-विज्ञान जादूगर स्पर्धा

मोर्शी/दि.22 -जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, अकोला की ओर से शिक्षक व अधिकारी/कर्मचारी स्पर्धा 2025 अंतर्गत आयोजित विभागस्तरीय गणित व विज्ञान जादूगर स्पर्धा 12 दिसंबर को धाबेकर अध्यापक विद्यालय अकोला में संपन्न हुई. इस स्पर्धा में अकोला, अमरावती, यवतमाल, वाशीम व बुलढाणा जिले के शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया. गणितीय संकल्पना व वैज्ञानिक प्रयोग आकर्षक व नवीनतम पद्धति से प्रस्तुत की. जिसे उपस्थितों ने खूब सराहा. स्पर्धा के माध्यम से अध्यापन को और भी प्रभावी व रंजक बनाने का प्रयास किया गया. विभागस्तरीय स्पर्धा में शिवाजी शाला मोर्शी के विज्ञान शिक्षक रोहित चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. और राज्यस्पर्धा के लिए उनका चयन हुआ. इस उपलब्धि पर स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उप मुख्याध्यापक मिलिंद ढाकूलकर पर्यवेक्षक विठ्ठलराव नवरे शिक्षक प्रतिनिधी अशोक चौधरी तथा शाला के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने रोहित चौधरी का अभिनंदन किया तथा उन्हें राज्य स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी. इस स्पर्धा का आयोजन जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, अकोला के





