18 से परिचारिकाओं को राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन

विभिन्न मांगों को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन

* जिलाधिकारी को दी पूर्वसूचना
अमरावती/दि.9-महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों के साथ 18 जुलाई से राज्य में बेमियादी कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी. ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य के परिचारीकाओं की बाहरी स्त्रोतों द्वारा पदभर्ती व अन्य संवेदनशील मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन राज्यव्यापी आंदोलन अंतर्गत 15 व 16 जुलाई को मुंबई के आजाद मैदान में धरना आंदोलन व प्रदर्शन करेंगी. इस आंदोलन पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो 17 जुलाई को कामबंद आंदोलन तथा इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो 18 जुलाई से बेमियादी राज्यव्यापी कामबंद आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन ने दी है.
ज्ञापन देते समय संगठन के अमरावती जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल वासनिक, ज्योत्सना शिवरकर, मोनाली गजभिये, आरती खानंदे, अंजलि वर्जेकर, विशाल वडाल, किशोर खोपे, रंजना खोब्रागडे, राहुल लादे, शैलेश जोशी, तुलसी वाघमारे, शारदा कोलटके, रश्मि मुले, प्रणाली डोंगरे, वर्षा सांगोले सहित अन्य परिचारिकाएं उपस्थित थी.

Back to top button