साले पर चाकू से हमला

पुसद/ दि. 12- तहसील के पिंपलखुटा ग्रामपंचायत बजरंग नगर में किसी काम से आये साले के साथ दामाद ने विवाद किया. इसके बाद दामाद ने साले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. यह घटना कल दोपहर 3.30 बजे घटी. दामाद के विरोध में ससुर ने दी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अर्जुन उर्फ बंडू उत्तम राठोड (30, भाटंबा) नामक हमलावर दामाद को गिरफ्तार किया है. दीपक भिकम पवार यह घायल साले का नाम है.





