संस्कार कोटेचा रहा अव्वल
नीट पोस्ट ग्रैज्युएट परीक्षा में प्राप्त की रैंकिंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – स्थानीय बडनेरा निवासी प्रतिष्ठित कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशिल कोटेचा एवं सीमा कोटेचा के पुत्र संस्कार कोटेचा ने नीट पोस्ट ग्रैज्युएट परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में 715 से 735 के बीच रैंकिंग हासिल की है. इस परीक्षा में देशभर से लाखों विद्यार्थी शामिल हुए है. संस्कार कोटेचा ने बेहतर रैंकिंग प्राप्त कर बडनेरा का नाम रोशन किया है. संस्कार कोटेचा इसके पहले इंदिरा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज नागपुर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके है. वे एमएस सर्जन बनना चाहते है. उनकी इस उपलब्धि पर सर्वत्र सराहना की जा रही है. संस्कार कोटेचा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.





