अपनी औकात में रहें ‘भैया-भाभी’, वरना याद रखोगे

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने राणा दंपति पर साधा निशाना

* राणा दंपति द्वारा खुद को किराणा कीट भेजे जाने पर बिफरी यशोमति
अमरावती/दि.27 – दीपावली के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेत्री यशोमती ठाकूर के निवास पर विधायक रवि राणा द्वारा ‘किराणा कीट’ भेजकर राजनीतिक टिप्पणी करने के प्रयास ने विवाद को नया मोड़ दे दिया है. इस कदम से आक्रामक हुईं यशोमती ठाकूर ने राणा दंपति को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भैया-भाभी’ अपनी औकात में रहना सीख लें, वरना अगली बार ऐसा जवाब दूँगी कि याद रखोगे.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि वे कोई पहली बार हारी हुई नेता नहीं हैं और न ही चुनाव हारने के बाद वे दल ही बदलती हैं, क्योंकि वे गिरगिट की तरह रंग नहीं बदलती. परंतु कुछ लोग पिछले दस वर्षों में राजनीति में आए और अमरावती की छवि खराब की. ऐसे चिल्लर राजनीति करने वालों को जनता जल्द जवाब देगी, साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, सरकार में शामिल कुछ लोगों ने किसानों की दिवाली काली कर दी है और किसानों की मदद करने की बजाए यहां पर कुछ लोग किराणा कीट बांटने की नौटंकी कर रहे है. यह सीधे-सीधे किसानों और गरीबों का अपमान है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने राणा दंपति द्वारा किए जा रहे चिल्लर धंधों को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए यह भी चेताया कि अगर इस तरह की हरकत दोबारा दोहराई गई तो अमरावती की जनता खुद राणा दंपति को मुंहतोड जवाब देगी. पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर एवं राणा दंपति के बीच पैदा हुए इस विवाद के चलते अमरावती का राजनीतिक माहौल और अधिक गर्म हो गया है, और आने वाले दिनों में यह राजनीतिक संघर्ष और तीव्र होने के संकेत मिल रहे हैं.

Back to top button