५० किलों के ३१८ तुअर के बोरे चुराएं
चांदुर रेलवे के बालाजी वेअर हाऊस को अज्ञात चोरों को बनाया निशाना

अमरावती/दि.४ – जिले के चांदुर रेलवे शहर में स्थित बालाजी वेअर हाऊस के गोदाम को अज्ञात चोरों ने बुधवार की मध्यरात्रि में चोरी का निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने गोदाम में रखे ५० किलो के तुअर के ३१८ बोरे चुरा लिये. जिसका मूल्य ९ लाख २२ हजार २०० रुपए आंका गया है. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के डायमंड नगर में रहने वाले कृष्णा धनजोडे ने चांदुर रेलवे में रहने वाले आकाश जालान के मालिकाना बालाजी वेअर हाऊस का गोदाम किराये तत्व पर लिया था और इस गोदाम में तुअर भरकर रखी थी. जिसमें ५० किलों के १९ हजार ९५९ बोरियां रखी गई थी. अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर तोडकर ५० किलो के १९ हजार ९५९ तुअर की बोरियों में से ३१८ बोरियां याने १५९ क्विंटल तुअर चुराकर ले गए. इसका मूल्य ९ लाख २२ हजार आंका गया है. पुलिस ने धनजोडे के शिकायत पर धारा ४६१, ३८० के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.





