सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया विनयभंग
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

अमरावती/दि.10 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने गत रोज पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, उसके साथ उसके सौतेले पिता ने गालिगलौज करते हुए अश्लिल कृत्य करने का प्रयास भी किया. साथ ही जब उसने यह बात अपनी मां को बताई, तो इसका पता चलते ही उसके सौतेले पिता ने मां-बेटी के साथ गालिगलौज करते हुए मारपीट भी की. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में 15 वर्षीय नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 8 अक्तूबर को वह हमेशा की तरह सुबह 8.30 बजे के आसपास ट्यूशन से अपने घर लौटी थी, तब उसकी मां और दादी हमेशा की तरह अपने काम के चलते बाहर गई हुई थी और घर पर उसके सौतेले पिता अकेले थे. जिन्होंने उसके घर लौटते ही उसके साथ बेहद आपत्तिजनक भाषा में बातचीत करनी शुरु की. वहीं इससे पहले 15 दिनों से घर पर कोई नहीं रहते समय उसके पिता उसे गलत इरादे से स्पर्श करते हुए आते-जाते उसके शरीर के उपर से हाथ घुमाया करते थे और 25 सितंबर को जब दोपहर में घर पर कोई भी नहीं था और वह सो रही थी, तो उसके पिता ने अचानक ही घर में आकर उसकी कमर पर हाथ डाला था. इन तमाम बातों से परेशान होकर उसने अपनी मां को पूरा मामला बताया, तो मां ने इस बारे में पूछताछ की. जिसके बाद उसके सौतेले पिता ने मां-बेटी के साथ गालिगलौज करते हुए दोनों से जमकर मारपीट की. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 115 (2), 296 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8, 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





