जन्म दाखिले की वजह से लोगों को बेवजह परेशान करना बंद करो
विधायक संजय खोडके ने गाडगे नगर पुलिस को दी सख्त ताकीद

अमरावती/दि.28 – कुछ समय पहले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा जन्म दाखिले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा संबंधितों को नोटिस देकर थाने में बुलाया जा रहा है. जहां पर ऐसे लोगों को दिनभर बिठाकर रखने के साथ ही उनके आधार कार्ड लेकर उन्हें नोटिस थमाई जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को काफी तकलिफों व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. जबकि एसआईटी जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि, अमरावती में कोई भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या व्यक्ति नहीं है. ऐसे में पुलिस ने लोगों को बेवजह परेशान करना बंद करना चाहिए, इस आशय का स्पष्ट निर्देश राकांपा नेता व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके द्वारा गाडगे नगर पुलिस को दिया गया.
गाडगे नगर पुलिस द्वारा समुदाय विशेष से वास्ता रखनेवाले लोगों को बार-बार पुलिस थाने बुलाया जा रहा है और उन्हें जांच व पूछताछ के नाम पर थाने में दिनभर बिठाकर रखा जाता है. जिसके चलते मेहनत-मजदूरी कर गुजरबसर करनेवाले लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसकी शिकायत मिलते ही विधायक संजय खोडके अपने कई समर्थकों सहित संबंधित नागरिकों को साथ लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने इस बारे में गाडगे नगर पुलिस से सवाल-जवाब करते हुए लोगों को बेवजह परेशान नहीं करने के बारे सख्त हिदायत जारी की.
इस समय विधायक संजय खोडके के साथ एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, सनाउल्ला ठेकेदार, आसीफ खान, हाजी रफिक, मुख्तार सौदागर, एड. जावेद, अबरार अहदम व सद्दामभाई सहित मुस्लिम बहुल क्षेत्र के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.





