शहर की मुख्य सडकों पर आवारा पशुओं को डेरा
युवासेना के अंकुश पाटिल कावडकर ने नप को कराया अवगत

दर्यापुर/दि.10-दर्यापुर शहर में गत कई वर्षों से आवारा पशुओं की समस्या निर्माण हो गई है. सडक के बीचोंबीच आवारा पशुओं का डेरा लगा रहने से यातायात बाधित हो रहा है. तथा वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी होने से शिवसेना उबाठा के युवा सेना जिला प्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर ने नगर परिषद कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर आवारा पशुुओं का बंदोबस्त करने व पशुपालकों को कडी चेतावनी देने की मांग की है.
कावडकर ने बताया कि, पहले ही शहर की सडकें संकरी रहने से वाहन चलाना कठिन होता है. ऐसे में आवारा पशु अपनी मनमर्जी से जहां तहां जमावडा लगाने से यातायात बाधित होकर हादसे की संभावना है. इसलिए आवारा पशुओं का बंदोबस्त करना जरूरी है. साथही पशुपालकों को कडी सूचना दी जाए, ताकि यातायात बाधित नहीं होगा.
स्थायी हल निकालें
दर्यापुर शहर के मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का डेरा रहने से आवागमन में दिक्कतें आ रही है. नगर परिषद विभाग ने इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर होने वाले हादसे रोकने स्थायी हल निकालना आवश्यक है.
-प्रदीप वडतकर, जिला समन्वयक,
शिवसेना.





