अमरावती में आवारा कुत्तों का आतंक, 7 मासूमों को काटा
घायल बच्चों पर इर्विन में उपचार जारी, पालकों में दहशत

* राहुल नगर, साबनपुरा, हनुमान नगर की घटना
अमरावती/दि.5 – शह के बढते आवारा कुत्तों की तादाद अब लोगों पर भारी भीड पड रही हैं. इसी तरह शहर के तीन इलाकोंं में एक ही दिन सात मासूम बच्चों पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला करते हुए उन्हें काट लिया. जिसे लेकर परिसर में हडकंप मच गया. यह सनसनीखेज घटना रविवार के देर शाम 7 से 8 बजे के करीब घटित हुई. गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चों को लेकर उनके परिजनों में भगदड मच गई थी. सभी बच्चों को सरकारी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्बारा मासूम बच्चों पर तुरंत उपचार प्रक्रिया शुरू की गई. कुत्तों के हमले में घायल बच्चों में हनुमान नगर निवासी शशांक संतोष खंडेतोड (4),साबनपुरा निवासी वेद मोहोड (7), राहुल नगर निवासी राजा अनस शाह (11), अब्दुल जिहान (5), जिशान खान (6), फैसल खान (4) का समावेश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम शहर के तीनों इलाकों में आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला करना शुरू कर दिया. आवारा कुत्तों द्बारा इतनी बूरी तरह से काटा गया. कि बच्चों के जख्म देखने वाले लोग तथा परिजनों की रूह कांपने लगी. जिसे लेकर परिसर में कुछ समय के लिए भगदड मच गई. एक के बाद एक मासूम बच्चों पर बौखलाएं कुत्तों द्बारा मले के किए जाने की घटना परिसर में हडकंप मच गया था. इसके बाद घायल बच्चों के परिजनों ने खून से लहुलुहान हुए मासूमों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया.
शहर में डॉग लवर की कमी नही हैं. जबकि सुप्रीम कोट द्बारा लिए गए फैसले को लेकर जमकर विरोध करते हुए सडक पर उतरे थे. परंतु रविवार को घटी इन घटनाओं के बाद अस्पताल में कोई डॉग लवर नजर नहीं आया. जबकि गंभीर रूप से घायल मासूम अस्पताल के बेड पर तडप रहे थे. इस समय बच्चों के साथ परिजनों की आंख में भी आंसू थे.
* पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
साबनपुरा, हनुमान नगर के अलावा राहुल नगर में यह घटना घटित हुई. राहुल नगर में चार मासूम बच्चों पर हमला करने के चलते मौजूद लोगों में इतना गुस्सा बढ गया कि गुस्साए लोगों ने हाथ में पत्थर और डंडे लेकर आवारा कुत्तें पर बरसाना शुरू किया और कुछ ही देर में आवारा कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
* बुलाई गई विशेष डॉक्टरों की टीम
महज 1 घंटे के भीतर जिला अस्पताल में रात मासूमों पर आवारा कुत्ते द्बारा हमले किए जाने की घटना सामने आते ही जिला अस्पताल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी को सूचित कर दिया गया था. जिसे लेकर अस्पताल में तुरंत सरकारी तथा निजी डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. जरा सी भी देरी न करते हुए उन सभी मासूम बच्चों को लगने वाले आवश्यक टीके तथा दवाईयां देते हुए उपचार शुरू किया गया. इसके बाद कुछ मासूमों को उनके परिजन किसी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.





