सडक सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पथनाट्य

केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – स्थानीय श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी विभाग तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज शिक्षण व आरोग्य प्रसारक मंडल गुरुकुंज मोझरी तथा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध महाविद्यालय परिसर में पथनाट्य का आयोजन किया गया था.
इसी क्रम में केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में भी पथनाट्य का आयोजन किया गया. इस समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज शिक्षण व आरोग्य प्रसारक मंडल गुरुकुंज मोझरी तथा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय अमरावती की टीम ने महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के समक्ष पथनाट्य की प्रस्तुती की और सडक सुरक्षा जीवन रक्षा तथा मोटरसाइकिल चलाते समय सर्तकता बरतने के विषय में जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. रघुनाथ वाडेकर व उनकी टीम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकिब देशमुख, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. रचना राठी, छात्र सेना प्रमुख उमेश मडावी ने अथक प्रयास किया.

Back to top button