पवन लड्ढा के हमलावरों पर हो कडी कार्रवाई
केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसो. ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.29 – विगत 26 सितंबर को रात 9 बजे के आसपास चिचफैल परिसर स्थित रुचि मेडीकल के निकट वरु फार्मा के संचालक एवं होलसेल दवा कारोबारी पवन लड्ढा पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्राणघातक हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल किया गया. इस हमले केे चलते जहां एक दवा कारोबारी को शारीरिक तौर पर गंभीर चोटे आई है, वहीं सभी दवा कारोबारियों में भय एवं असुरक्षा का माहौल है. अत: पवन लड्ढा पर हमला करनेवाले आरोपियों के खिलाफ त्वरीत कडी कार्रवाई की जानी चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन अमरावती जिला केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसो. द्वारा आज शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मुलाकात करते हुए सौंपा गया.
संगठन के अध्यक्ष सौरभ मालानी, जोन अध्यक्ष संजय बोकडे, सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष मनोज डफले के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया कि, संदिग्ध अपराधी व्यक्तियों द्वारा इस तरह से किसी आम शहरी पर संदिग्ध व घातक हमला किया जाना अपने-आप में बेहद चिंताजनक है. यह न केवल कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है, बल्कि भविष्य में ऐसे अपराधों को बढावा देने का खतरा भी पैदा करता है. ऐसी घटनाओं से समाज में भय का वातावरण बनता है और स्वास्थ्य सेवा से जुडे व्यवसायियों सहित अन्य व्यापारी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निर्भय होकर नहीं कर पाते. अत: ऐसे संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ त्वरीत कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसो. द्वारा यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि आगामी एक सप्ताह के भीतर संबंधित संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन द्वारा अपनी सेवाओं को बंद कर आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष सौरभ मालानी, जोन अध्यक्ष संजय बोकडे, सचिव राजा नानवानी, उपाध्यक्ष मनोज डफले, कोषाध्यक्ष तुषार कासट, संगठन सचिव सागर आंडे, सहसचिव विवेक कालबांडे, विजय खत्री, अंशुल अग्रवाल, तणवीर पटेल, रितेश बुब, भारती मोहोकार, सारंग सूर्यवंशी, रोशन कालबांडे, अतुल देशमुख, प्रकाश केला, आनंद अग्रवाल, सुयोग लड्ढा, राजेंद्र जाजू, शैलेश जाजू, कमल डागा, शीतलकुमार लोढा आदि उपस्थित थे.





