बाल अपराधियों को आसरा देनेवाले पर होगी कडी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे ने संभाल जोन- 2 का पदभार

अमरावती /दि.4– शहर की कानून व सुव्यवस्थाअबाधित रखने के साथ ही बाल अपराधियों को आसरा देनेवालो के नाम उजागर कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संपत्ति के मामले रोकने और संपत्ति संबंधी अपराध उजागर करने के लिए प्राथमिकता से प्रयास किे जाएगे, ऐसा नवनियुक्त ुपायुक्त श्याम घुगे ने कहा.
शहर के ने पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे बुधवार को कार्यड़त हुए. पश्चात पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने उनकी तरफ जोन-2 की जिम्मेदारी सौंपी है. जोन-2 में राजापेठ, कोतवाली, खोलापुरी गेट और भातकुली ऐसे चार पुलिस स्टेशन का समावेश है. शहर का मुख्य बाजारपेठ इसी जोन में है. साथ ही बाल अपराधी के गिरोह भी जोन-2 में रहने से परिसर के अपराधियों की जानकारी ली जाएगी. पश्चात बाल अपराधी और उन्हें आश्रय देनेवालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संपत्ति के मामले रोकने के लिए आवश्यक उपाययोजना की जाएगी, ऐसा भी घुगे ने कहा. श्याम घुगे यह 2005 की बेच के उपअधीक्षक है. उनकीे परिविक्षाधीन कालावधि सोलापुर ग्रामीम में हुई. बाद में उनकी पहली पोस्टिंग गढचिरोली जिले में एसडीपीओ कुरखेडा में हुी. उसके बाद अहिल्यानगर शहर में डीवायएसपी के रुप में उन्होंने कार्यभार संबाला. 2014 में अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में उनका पदोन्नति पर तबादला भोकर में हुआ. भोकर से नाशिक महाराष्ट्र पुलिस प्रशिक्षण कादमी, खामगांव अपर पुलिस अधीक्षक और वहां से अमरावती ग्रामीण अपर अधीक्षक रहे. उसके बाद मुंबई शहर में डीसीपी के रुप में चार साल रहे. बाद में मुंबी से फिर अमरावती ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में काम किया. शहर के काम का पहला अनुबव है, ऐसा उन्होंने कहा.





