कृषि केन्द्रों की हडताल स्थगित
15 का बंद पीछे लिया

अमरावती/ दि. 12- बीज विक्री हेतु बंधनकारक किए गये साथी पोर्टल के विरोध में कृषि केन्द्र संचालकों की 15 सितंबर की राज्यव्यापी हडताल कृषि विभाग अधिकारियों के साथ सकारात्मक चर्चा के संकेत से स्थगित किए जाने की घोषणा असो. के अध्यक्ष मिलिंद इंगोले ने की. इंगोले ने बताया कि पोर्टल में उचित बदलाव का आश्वासन प्रशासन ने दिया है. अगले 8 दिनों में प्रशासन क्या कदम उठाता है, इस पर आगे की रणनीति निर्भर रहने की बात इंगोले ने कही.
उन्होंने बताया कि जिले में सभी 1500 सभासदों ने प्रशासन की कथित हेकडी के विरोध में आगामी सोमवार 15 सितंबर को हडताल का निर्णय किया था. अब प्रशासन से बातचीत की गई है. उचित निर्णय नहीं लिया गया राज्यव्यापी हडताल होगी.





