दमदार कवरेज, शानदार अखबार

क्रेडाई पदाधिकारियों ने सराहा अमरावती मंडल को

अमरावती/दि.1 – दैनिक अमरावती मंडल की 32 वीं वर्षगांठ पर क्रेडाई अमरावती के पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ-साथ दैनिक अमरावती मंडल की 32 वर्षीय यात्रा की सराहना की. साथ ही साथ अमरावती मंडल को शानदार कवरेज वाला दमदार अखबार बताते हुए अमरावती मंडल को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी. क्रेडाई के अधिकांश पदाधिकारियों व सदस्यों ने अमरावती मंडल को अपने दिल के बेहद करीब बताते हुए कहा कि, अमरावती मंडल के बीना उनकी शाम अधूरी रहती है.

* स्मार्ट इंफर्मेशन व बेहतरिन प्रेझेंटेशन वाला अखबार
क्रेडाई अमरावती के वरिष्ठ सलाहकार शैलेश वानखडे के मुताबिक अमरावती मंडल एकमात्र ऐसा अखबार है, जिसका सभी लोगों को हर शाम बडी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. अमरावती मंडल में स्मार्ट इंफर्मेशन व बेहतर प्रेझेंटेशन के साथ सभी खबरों का योग्य ढंग से समावेश किया जाता है. जिसके चलते दैनिक अमरावती मंडल सबसे अलग व विशेष अखबार साबित होता है.

* सभी ताजा खबरों का सच्चाई के साथ वृत्तांकन
क्रेडाई अमरावती के वरिष्ठ सलाहकार राम महाजन के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल में दिनभर की सभी छोटी-बडी घटनाओं की बेहद सच्चाई के साथ रिपोर्टींग करते हुए शाम में ताजातरीन खबरे पेश की जाती है. इन खबरो में सभी क्षेत्रों एवं सभी विषयों की खबरों का समावेश रहता है. जिसके चलते अमरावती के मीडिया जगत में अमरावती मंडल का स्थान सबसे उंचा है और अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र का मीडिया जगत अमरावती मंडल के बीना अधूरा है.

* निष्पक्ष व निर्भिड पत्रकारिता
क्रेडाई अमरावती के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार पंकज देशमुख के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल पूरी तरह से निष्पक्ष अखबार है और बेहद अच्छी भावना से काम करते हुए अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा है. साथ ही साथ दैनिक अमरावती मंडल अपने कामों की बदौलत पत्रकारिता के क्षेत्र में उंचे आदर्श भी स्थापित कर रहा है.                                                                                         
* सबसे अव्वल, सबसे तेज
क्रेडाई अमरावती के वरिष्ठ सलाहकार भूषण देशपांडे के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल एक ऐसा अखबार है, जिसे सबसे अव्वल व सबसे तेज कहा जा सकता है. जिसमें दिनभर की सभी खबरों को विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत किया जाता है और लोगबाग अमरावती मंडल की खबरों पर आंखे मुंदकर भरोसा करते है. साथ ही हर किसी को रोजाना शाम के समय अमरावती मंडल का बडी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है.

* हर शाम की सबसे बडी जरुरत अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती के निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने कहा कि, दैनिक अमरावती मंडल एकतरह से अमरावती शहर में हर शाम की सबसे बडी जरुरत है और जिस दिन अमरावती मंडल हाथ में नहीं आता तो लगता है मानों कोई जरुरी काम छूट गया है. अमरावती मंडल में सभी क्षेत्रों की खबरों का समावेश रहता है और जब तक कोई खबर अमरावती मंडल में प्रकाशित नहीं होती, तब तक अमरावती के लोग उस खबर पर भरोसा भी नहीं करते.

* सबसे बेहतरीन अखबार
क्रेडाई अमरावती के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेले के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल अपने-आप में सबसे बेहतरीन अखबार है. जिसमें दिनभर की खबरों का शाम तक शानदार ढंग से कवरेज किया जाता है. यही वजह है कि, अमरावती में रहनेवाले हर एक व्यक्ति को शाम होते-होते अमरावती मंडल का अंक मिलने की प्रतीक्षा रहती है.

* सबसे तेज अपडेट देनेवाला अखबार
क्रेडाई अमरावती के उपाध्यक्ष अनिल विखे के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल द्वारा दिनभर की खबरों का सबसे फास्ट अपडेट दिया जाता है और कोई भी बडी खबर सबसे पहले अमरावती मंडल में ही प्रकाशित होती है. साथ ही जब तक अमरावती मंडल में कोई खबर छप नहीं जाती तब तक अमरावती के लोग उस खबर पर भरोसा भी नहीं करते.

* जानकारी देने के साथ ही जागरुक करनेवाला अखबार
क्रेडाई अमरावती के उपाध्यक्ष कपिल आंडे के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल एक ऐसा अखबार है, जो जानकारी देने के साथ-साथ अपने पाठकों को जागरुक करने का काम भी करता है. यही वजह है कि, अगर किसी शाम दैनिक अमरावती मंडल का अंक हाथ में नहीं आया तो उस शाम की चाय फिकी लगने लगती है और हर शाम को दैनिक अमरावती मंडल का हर किसी को बडी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है.

* विश्वसनीयता का दूसरा नाम है अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती के कोषाध्यक्ष रवींद्र गोरटे के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल एकतरह से विश्वसनीयता का दूसरा नाम है. जिसमें प्रत्येक छोटी-बडी घटना को लेकर विश्वसनीय तरीके से खबरे प्रकाशित होती है. साथ ही दैनिक अमरावती मंडल द्वारा भवन निर्माण व्यवसायियों के संगठन क्रेडाई सहित अन्य सभी व्यापारी संगठनों को पूरा साथ व समर्थन भी दिया जाता है.

* अपने-आप में बेजोड अखबार
क्रेडाई अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य नितीन शेंद्रे के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल अपने-आप में एक बेजोड अखबार है. जिसमें प्रत्येक घटना को लेकर सबसे पहले ताजतरीन खबरे प्रकाशित होती है. पत्रकारिता के साथ-साथ दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अमरावती शहर व जिले के औद्योगिक व व्यवसायिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

* आज की खबरे आज और तुरंत देनेवाला अखबार
क्रेडाई अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य दीपक गोडवानी के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल एक ऐसा अखबार है, जो आज की खबरे आज और तुरंत देता है. जिसके चलते हर किसी को शहर में होनेवाली तमाम तरह की छोटी-बडी घटनाओं की जानकारी तुरंत मिल जाती है. अमरावती मंडल की खबरों का कवरेज व प्रस्तुतिकरण भी बेहद शानदार होता है.

* हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानेश्वर हिवसे ने दैनिक अमरावती मंडल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि, विगत 32 वर्षों से समर्पित पत्रकारिता कर रहे दैनिक अमरावती मंडल ने सभी अमरावतीवासियों के दिलो में अपनी एक अलग जगह बना ली है और दैनिक अमरावती मंडल द्वारा बेहद सच्चाई के साथ खबरे प्रस्तुत की जाती है. जिसके चलते अमरावती मंडल की पहचान भी सबसे अलग है.

* जागरुक व सतर्क करने का भी काम करता है अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती के युथ कोऑर्डीनेटर प्रतिक मालवीय ने दैनिक अमरावती मंडल को सबसे शानदार अखबार बताते हुए कहा कि, दैनिक अमरावती मंडल की वजह से शहर के सभी क्षेत्रों को शानदार रिस्पाँस मिलता है. अमरावती मंडल में प्रकाशित होनेवाली खबरे व जानकारी पूरी तरह से सही न सटीक होती है. साथ ही साथ दैनिक अमरावती मंडल द्वारा एकतरह से सभी लोगों को जागरुक व सतर्क करने का काम किया जाता है.

* अपने-आप में सबसे बेहतरीन न्यूजपेपर
क्रेडाई अमरावती के युथ कोऑर्डीनेटर संचित पाटिल के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल अपने-आप में सबसे बेहतरीन अखबार है. जो समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखता है और हर छोटी-बडी खबर पर अमरावती मंडल की बराबर नजर भी रहती है और प्रत्येक खबर को बेहद विश्वसनीय तरीके से प्रस्तुत भी किया जाता है. जिसके चलते हर शाम अमरावती मंडल का हर किसी को बडी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है.

* बहुत बढिया अखबार है अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती के युथ कोऑर्डीनेटर तुषार ताठे ने दैनिक अमरावती मंडल को सबसे बेहतरीन व सबसे विश्वसनीय अखबार बताते हुए कहा कि, अमरावती मंडल में दिनभर की ताजातरीन खबरों को बडे शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जाता है. जिसके चलते हर किसी को अमरावती मंडल की एकतरह से आदत सी हो गई है और अमरावती मंडल के बिना शाम अधूरी सी लगती है और यूं लगता है मानों कोई काम अधूरा छूट गया.

* हर लिहाज से परिपूर्ण है दैनिक अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती की बिजनेस डेवलपमेंट टेक्निकल एडवायजरी कमिटी के कोऑर्डीनेटर प्रवीण नेतनकार के मुताबिक दैनिक अमरावती मंडल हर लिहाज से परिपूर्ण अखबार है. जिसका एक्युरेसी लेवल, इनफर्मेशन, कंटेंट एवं करंट इश्यू पर नजर को सबसे बेहतरीन कहा जा सकता है. सबसे बडी बात यह है कि, अमरावती मंडल का लोकल कवरेज सबसे शानदार होता है और इस अखबार द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोन से अपने व्यक्तिगत हितों को परे रखते हुए पत्रकारिता की जाती है.

* कडे परिश्रम से हासिल किया स्थान
क्रेडाई अमरावती की बिजनेस डेवलपमेंट टेक्निकल एडवायजरी कमिटी के कोऑर्डीनेटर अजिंक्य भेंडे के मुताबिक विगत 32 वर्षों से सतत कडा परिश्रम करते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने खुद को समाज का आईना के तौर पर स्थापित किया है. अमरावती मंडल द्वारा सभी को साथ लेकर चलने की भावना रखी जाती है और अमरावती मंडल ने वक्त के साथ कदमताल करते हुए सामाजिक मुद्दों को समय-समय पर बडी प्रखरता के साथ उठाने का भी काम किया.

* सच्चाई, गहराई और साफ़गोई का दूसरा नाम अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती की बिजनेस डेवलपमेंट टेक्निकल एडवायजरी कमिटी के कोऑर्डीनेटर तथा तापडिया सिटी सेंटर मॉल के एक्जीक्युटीव डायरेक्टर मधूर लड्ढा के मुताबिक अमरावती मंडल पिछले 32 वर्षों से ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अमरावती और आसपास के इलाकों की खबरें लोगों तक पहुँचाता आ रहा है, जिसकी खबरों में सच्चाई, गहराई और साफ़गोई हमेशा नजर आती है, जिससे आम लोगों को सही जानकारी मिलती है और ज़रूरी मुद्दों पर जागरूकता भी बढ़ती है. अमरावती मंडल हमेशा से व्यापारियों और स्थानीय व्यवसायों की समस्याओं को सामने लाता है और उनके विकास की कहानियाँ भी लोगों तक पहुँचाता है. इससे न सिर्फ व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पूरे शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है. अमरावती मंडल ने उन लोगों को भी आवाज़ दी है, जिन्हें नैशनल मीडिया में अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, इसके लिए अमरावती मंडल बधाई का पात्र है.

* सभी आयु वर्ग के लोगों की पहली पसंद है अमरावती मंडल
क्रेडाई अमरावती की बिजनेस डेवलपमेंट टेक्निकल एडवायजरी कमिटी के कोऑर्डीनेटर तथा पीआर पोटे पाटिल शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस प्रवीण पोटे के मुताबिक विगत 32 वर्षों से प्रकाशित हो रहा दैनिक अमरावती मंडल समाज के सभी घटकों तथा प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, यह अपने-आप में सबसे बडी बात है. अमरावती मंडल की हर गतिविधि पर पूरी नजर रहती है. साथ ही साथ समाज में हो रहे बदलावों को आत्मसात करने की इच्छाशक्ति भी अमरावती मंडल में है. जिसके चलते अमरावती मंडल की स्वीकार्यता दिन-ब-दिन बढती जा रही है.

* जन-जन की आवाज है अमरावती मंडल
विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से दैनिक अमरावती मंडल में आम जनमानस का विश्वास अर्जीत कर जिस निष्ठा, निष्पक्षता व पारदर्शिता से पत्रकारिता का दायित्व निभाया है, वह प्रशंसनीय रहने के साथ-साथ प्रेरणादायी भी है. जिसके चलते अमरावती मंडल आज जन-जन की आवाज बन चुका है और समाज को जागरुक करने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को मुखर करने का काम भी प्रभावी रुप से कर रहा है. 32 वर्षों का यह सफर केवल एक समाचार पत्र की यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक जनआंदोलन का प्रतिक बन चुका है.
– डॉ. अविनाश असनारे
कुलसचिव, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ, अमरावती


* अमरावती मंडल की पत्रकारिता प्रेरणादायी
संगाबा अमरावती विवि के कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे दैनिंक अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य संपादक अनिल अग्रवाल को विशेष बधाई व शुभकामाना संदेश भेजा है. संदेश में कुलसचिव ने लिखा कि अमरावती मंडल की पत्रकारिता प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है. आपकी लेखनी ने समाज को जागृत करने, जनहित के मुद्दों को मुखर करने और आम जन की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी रूप से किया है. गत तीन दशकों से अधिक समय तक अमरावती मंडल ने जनमानस का विश्वास अर्जित कर निष्पक्ष और पारदर्शी पत्रकारिता की है. कुलसचिव डॉ. असनारे ने कहा कि, यह समाचार पत्र नही तो एक जनआंदोलन का प्रतीक बन गया है. अमरावती मंडल निरंतर नई उंचाई छुए और सदैव इसी प्रकार समाज का मार्गदर्शन करता रहें.


लोकशाही का आदर्श
राठी सुजूकी के संचालक योगेश राठी ने अमरावती मंडल के 31 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत- बहुत बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमरावती मंडल लोकशाही का आदर्श है. बेहतरीन उदाहरण बनकर अमरावती मंडल समाचार पत्र के रूप में समाज के प्रति अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है. व्यापारियों के हित की बात करता है. हमारी प्रगती में भी अमरावती मंडल का साथ, सहयोग बराबर रहा है. व्यापारियोें को उचित माध्यम मिला है. जिसके जरीए वे हजारों- लाखों लोगों तक सहजता से पहुंच सकते हैं. राठी ने कहा कि अमरावती मंडल की निष्पक्ष पत्रकारिता सभी के लिए प्रेरणास्पद है.


* पाठकों के प्रति प्रतिबध्द
शिक्षा विद अपूर्व रोकडे ने कहा कि अमरावती मंडल ने पाठकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का प्रत्येक समय बखूबी निर्वहन किया है. आज उसकी पत्रकारिता पाठकों को भी प्रेरित करती है. मीडिया उद्योग में अमरावती मंडल ने उच्च मानक स्थापित किए हैं. रोकडे ने अमरावती मंडल की समस्त टीम को बधाई देते हूए आनेवाले वर्षों में निरंतर सफलता, विकास, प्रभाव की शुभकामनाएं दी.


* शानदार परंपरा को आगे बढाया
पूर्व सरकारी अभियोक्ता और विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख ने अमरावती मंडल की 31वीं वर्षगांठ पर बडा हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अग्रवाल परिवार की मेहनत , दूरदृष्टी और मूल्यों का बडा सुपरिणाम हैं. आपके परिवार ने व्यापार को नहीं, एक उज्वल परंपरा को आगे बढाया है. अमरावती मंडल समाज के सभी लोगों, वर्गों के लिए निष्पक्ष रहा है. उसके उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं देते हैं.

 

Back to top button