डेंडुले, नावंदर, लंके, देशमुख का लक्ष्मी विहार, गणेश कॉलोनी में जोरदार प्रचार
अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग में घडी का जलवा

* प्रत्येक समाज को प्रतिनिधित्व देने का फंडा असर दिखा रहा
अमरावती/ दि. 8 – प्रतिष्ठापूर्ण अंबापेठ प्रभाग में राष्ट्रवादी शहर के बीचों बीच स्थित और प्रतिष्ठापूर्ण बने महापालिका प्रभाग 13, अंबापेठ- गौरक्षण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चारों प्रत्याशी दिनेश देवीदास देशमुख,रश्मी घनश्याम नावंदर, संगीता राजा लुंगे और रतन फुन्नी डेंडुले के प्रचार दौरे ने आज लक्ष्मी विहार और गणेश कॉलोनी में जोरदार पदयात्रा की. लोगों का जमकर प्रतिसाद मिला. पूरे एरिया को वाह रे र्घडी आयी घडी के नारे से समर्थकों ने गुंजायमान कर दिया. उसी प्रकार संजय खोडके और सुलभा खोडके के भी जयकारे लगाए गये. पदयात्रा में सहभगी उम्मीदवार और राष्ट्रवादी समर्थकों ने कल गाडगेनगर में आयोजित उप मुख्यमंत्री आजीत दादा पवार की जनसभा में अवश्य उपस्थित रहने का आवाहन भी किया.
अजय नवरंग अग्रवाल, महेंद्र भूतडा, मनीष करवा, महेंद्र लढ्ढा, साईबाबा देशमुख, आप्पासाहेब देशमुख,संजय राउत, नितिन चव्हाले, धीरेंद्र ठाकरे, अनिल खडसे, वीजू मोहकार, रमेश शिरभाते, विजय शिरभाते, दीपू पडोले, गोटू पडोले, रमेश पवार, श्याम पडोले, आशीष देशमुख, उमेश देशमुख, अर्जुन खडसे, मोहन सोनी, दिनेश भूतडा, अक्षय निचले, बिट्टू निचले, चंद्रकांत भालेराव, नितिन देशपांडे आदि सहित बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता गले में राष्ट्रवादी का दुपट्टा डालकर घर- घर संपर्क करने में जुटी हैं.
संजय खोडके ने विधायक के रूप में केवल 9 माह में अमरावती शहर के विकास हेतु लाए गये प्रकल्पों और हजारों करोड के फंड का जिक्र कर कहा कि अमरावती शहर का विकास आगे भी गतिमान रखना है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सभी समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी अमरावती के चौमुखी विकास विजन लेकर चल रही है. प्रचार कार्यालय भूतेश्वर चौक के पास स्थित हैं. वहां गत रात राष्ट्रवादी का, घडी का जोरदार वातावरण बना था. हजारों की संख्या में खोडके समर्थक न केवल उपस्थित थे. बल्कि अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग से संपूर्ण पैनल को विजयी बनाने का प्रण व्यक्त कर रहे थे.





