पूनम फर्निचर की मानसून सेल को जोरदार प्रतिसाद
धमाकेदार ऑफर्स

* कल खोला जायेगा लकी ड्रॉ
अमरावती/ दि. 14 – शहर के सबसे बडे शोरूम पूनम फर्निचर में मानसून सेल ऑफर शुरू है. जिसे ग्राहकों का जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है. 20 हजार रूपए से अधिक की खरीदी करनेवाले ग्राहकों को लकी ड्रॉ का कूपन दिया जा रहा है. कूपन का ड्रॉ कल 15 अगस्त को खोला जायेगा. यह भी उल्लेखनीय है कि पूनम फर्निचर में 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट आफर शुरू है. इसलिए ग्राहक पूनम फर्निचर शोरूम यशोदा नगर, पुराना बायपास में उमड रहे हैं.
लकी ड्रॉ में विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक्टीवा टूव्हीलर, द्बितीय पुरस्कार आयफोन, तृतीय पुरस्का फ्रंट लोड ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन और चतुर्थ पुरस्कार मायक्रो वेव ओवन तथा 11 विजेताओं को साडियां गिफ्ट दी जायेगी.
पूनम शोरूम की स्थापना 1994 में बाबूजी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल के हस्ते कल्याण नगर चौक में 10 बाय 10 के दुकान से हुई थी. उस समय ग्राहकों को उचित दाम पर ब्लैक एंड व्हाईट टीवी सेट, प्लास्टिक चेअर्स, थर्मस, पलंग, ऐंटीना आदि घर पहुंच दिया जाता था. उपरांत उनके पुत्र संजय कुमार अग्रवाल ने फर्निचर व्यवसाय में कदम रखा. उन्होंने मोतीनगर में अपनी जगह लेकर पूनम इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना की. साथ ही मोती नगर में पूनम प्लायवुड और हार्डवेयर की शोेरूम प्रारंभ की. पूनम प्लायवुड में देश की सबसे बडी कंपनी सेंचुरी प्लाय के सभी साइज के प्लाय शीट्स और लेमीनेट शीट्स मिलती है. हार्डवेयर, कीचन चिमनी, डोर हेंडल्स, विविध साइज में यहां उपलब्ध है. उसी प्रकार घर के सभी आवश्यक उपकरण भी मिलते हैं. ग्राहकों के एक बार यहां आते ही विविध डिजाइन और साइजेस से समाधान होता है. इसीलिए पूनम ग्रुप का घोष वाक्य है- एक बार भेंट देकर तसल्ली कर लें.
पूनम फर्निचर और प्लायवुड का नाम विदर्भ के सभी जिले में लिया जाता है. ग्राहक यहां समाधानी है. माल की विक्री के पश्चात आनेवाली कोई भी दिक्कत पूनम ग्रुप दो दिनों के अंदर सर्विस देकर दूर करता है. उसी प्रकार पुराना दें और नया लें, यह योजना भी शोरूम में हमेशा चलती है. संजय कुमार अग्रवाल और चेतनकुमार अग्रवाल ने शो रूम में एक बार अवश्य आने का आवाहन किया है. उन्होंने बताया कि मानसून सेल ऑफर्स 15 अगस्त तक शुरू है. साथ ही 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लकी ड्रॉ से पुरस्कार जीतने का भी अवसर ग्राहकों को मिल रहा है.





