जस्टिस गवई पर हमले का तीव्र निषेध

अमरावती/दि.7 – बीजेपी किसान मोर्चा के नेता और संघर्ष युवक संगठन के संस्थापक मिलींद बांबल ने जस्टिस भूषण गवई पर जूता फेककर मारने की कोशिश का कडे शब्दों में निषेध किया. बांबल ने कहा कि वकिल राकेश किशोर की सनद रद्द की जानी चाहिए. बांबल ने जस्टिस गवई को अमरावती जिले की शान बताया. यह भी कहा कि संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति पर इस प्रकार कायराना हमला करना निंदनीय है.





