पुणे के लिए चलेंगी एसटी की शिवशाही बसें

२ अक्टूबर से प्रति दिन १२ बसें, परेशानी होगी कम

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१ – नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों को जल्दी ही एसटी महामंडल राहत देने वाला है. नागपुर गणेशपेठ बस डिपो से प्रति दिन २४ बसें आवागमन करने वाली है. किराया पहले की तरह ही होगा. वर्तमान में एसटी ने अपनी शिवशाही बसों की ८ फेरियां शुरु की है, जिसमें नागपुर से पुणे, औरंगाबाद व अमरावती के लिए जाने वाली बसें शामिल है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बाद से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों को चलाया जा रहा है, लेकिन पुणे के लिए न की बराबर ट्रेनें हैं. निजी बसों की बात करें तो विभिन्न एप पर बसों की बहुत कम स्थिति देखने को मिल रही है. इसलिए ज्यादातर भरी स्थिति में है. ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. पुणे से नागपुर व नागपुर से पुणे आवागमन करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसे देखते हुए एसटी महामंडल इनके लिए अब अपनी एसी सीटर शिवशाही बसों को चलाने जा रही है. यह बसें १३८० रुपए में नागपुर-पुणे-नागपुर चलेंगी. इसमें कुल ५५ यात्री सफर करते है. पूरी सावधानी बरती जाएगी. लिमिटेड स्टॉप रहेंगे. सफर के पहले व बाद में गाडी को सोडियम हाइपो्नलोराइड से सैनिटाइजर किया जाएगा. बस में पर्दे नहीं रहेंगे और एसी २५ से कम नहीं किया जाएगा.

Back to top button