छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवर गांव की घटना

दर्यापुर/दि.8 – दर्यापुर शहर से 5 कि.मी दूरी पर स्थित शिवर गांव में कक्षा 12 विज्ञान संकाय में पढने वाली छात्रा ने रविवार रात में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार 6 अक्टूबर की सुबह प्रकाश में आई. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
सोनल विनोद इंगले (16) मृतक का नाम है. घर के सदस्य रात में सोने के बाद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दौरान सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. और पंचनामा किया. उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. थानेदार सुनील वानखडे के मार्गदर्शन में एपीआई मनीष दुबे आगे की जांच कर रहे है. सोनल के माता-पिता खेतीमजदूरी करते है. स्व. सोनल के पश्चात माता-पिता, एक बहन ऐसा परिवार है.

Back to top button